Hindi Newsबिहार न्यूज़Relative of BJP leader RCP Singh shot dead by miscreants JDU leader accused of attack

Bihar News: बीजेपी नेता RCP सिंह के रिश्तेदार को बदमाशों ने मारी गोली, जदयू नेता पर हमले का आरोप

नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पर गोलीबारी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिंटू कुमार नाम के शख्स को गोली मार दी। हमले से पहले RCP सिंह से दूर की धमकी दी।

Sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाMon, 4 Sep 2023 07:42 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमें पिंटू कुमार नाम का शख्स घायल हो गया है। जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना धरहरा गांव की है,  पिंटू कुमार पर हुए हमले की जानकारी खुद आरसीपी सिंह ने दी है। और जदयू नेता पर हमले का आरोप लगाया है।  वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। 

पिंटू कुमार पर हुए हमले की जानकारी देते हुए खुद आरसीपी सिंह ने बताया कि जिस शख्स को गोली मारी गई है। वो मेरा करीबी रिश्तेदार है। धरहरा में मेरा ननिहाल है, छुट्टी होने के कारण वो मुझसे मिलने आया था, और लौटते वक्त उस पर हमला हुआ। उससे कहा गया कि आरसीपी सिंह का साथ छोड़ दो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी। अब क्या रिश्तेदार भी मुझ से नहीं मिलेंगे। उन्होने बताया कि जिस आरोपी ने गोली चलाई है, वो जेडीयू में नेता है। आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके पास राजनीतिक रूप से लड़ने की हिम्मत नहीं बची है, इसलिए अब मेरे रिश्तेदारों को गोली मरवा रहे हैं।

वहीं इस घटना के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है। और ट्वीट कर कहा कि बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। बिहार की जनता खौफ के साए में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। 

हमले में घायल हुए पिंटू कुमार ने अपने बयान में बताया कि आरोपी के साथ कई और लोग भी मौजूद थे। और उन्होने धमकी दी कि सुधर जाओ आरसीपी सिंह तुम्हें बर्बाद कर देंगे। और फिर एक आरोपी ने गोली चला दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। और पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। टीम बनाकर अलग-अलग जगह छापेमारी की जा रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें