Hindi Newsबिहार न्यूज़ration card holderes are getting less ration complain immediately on this number

Bihar ration card complaint number: यदि आपको मिल रहा है कम राशन को इस नंबर पर तुरंत करें शिकायत

Bihar ration card: राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके जरिए आपको सस्ते में राशन मिल जाता है। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि राशनकार्ड धारकों को डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं। ऐसी स्थिति में...

Malay Ojha लाइव हिन्दुस्तान, पटना Sat, 29 Jan 2022 09:02 PM
share Share
Follow Us on

Bihar ration card: राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके जरिए आपको सस्ते में राशन मिल जाता है। लेकिन अक्सर देखने को मिलता है कि राशनकार्ड धारकों को डीलर राशन देने में आनाकानी करते हैं। ऐसी स्थिति में आपके पास जो मिला उतने में संतोष करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होता है। यदि डीलर से आप इस संबंध में कुछ पूछते हैं तो गोल मोल जवाब देकर वो आपको वापस कर देता है। अब यदि अब आपको डीलर कम राशन देता है तो इसकी तुरंत शिकायत कर सकते हैं।

केंद्र सरकार की ओर से राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों पर कॉल करके डीलर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बिहार के लोग 1800-3456-194 (Bihar ration card complaint number) पर कॉल करके राशन कार्ड से जुड़ी कोई भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अपने राज्य के टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक https://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर जाकर सभी राज्य के नंबर निकाल सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि राशन कार्ड (Ration card) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता। ऐसी स्थिति में आप इसकी शिकायत भी टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें