Hindi Newsबिहार न्यूज़Ram Vilas Paswan Asks For The List Of 14 Lakh People From Bihar Govt Who Are Not Getting Grain Under National Food Security Act NFSA

बिहार में अनाज नहीं पा रहे 14 लाख लोगों की रामविलास पासवान ने मांगी सूची

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार उन 14 लाख लोगों की सूची शीध्र भेजे जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के...

Abhishek Tiwari भाषा, पटनाThu, 23 April 2020 04:22 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार उन 14 लाख लोगों की सूची शीध्र भेजे जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अनाज नहीं मिल पा रहा है, ताकि उनके लिए अनाज भेजा जा सके। पासवान ने फोन पर कहा कि पूरे देश में 71 करोड लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ मिलना हैपर उनमें 39 लाख लोगों को अबतक राशन कार्ड जारी नहीं किया जा सका है। बिहार यह संख्या सबसे अधिक 14 लाख है।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इन 14 लाख लोगों के नाम शीध्र भेजे और ताकि उनके लिए अनाज भेजा जा सके। पासवान ने कहा कि इस संबंध में उपमुख्यमंत्री से बात की है और आज एक पत्र भी राज्य सरकार को हम लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बिहार के लिए 12.97 लाख मेट्रिक टन अनाज (4.32 लाख मेट्रिक टन प्रति महीना) आवंटित किया गया है जिसमें से राज्य ने लॉकडाउन के बाद 4.29 लाख मिट्रिक टन का उठाव कर लिया है।

पासवान ने कहा कि यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत के नियमित आवंटन के अतिरिक्त है। उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लोगों की संख्या 8.71 करोड़ है, लेकिन अभी इसका लाभ पाने वालों की संख्या 8.57 करोड है। इसलिए बिहार में 14 लाख अन्य लोगों को इस योजना से जोडा जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें