Hindi Newsबिहार न्यूज़Question Hour ends in Bihar Assembly RJD created ruckus in the Legislative Council CPI demonstrated with placards

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल संपन्न; विधान परिषद में आरजेडी का हंगामा, भाकपा ने तख्ती लेकर किया प्रदर्शन

बिहार विधानसभा में आज चौथे दिन की कार्यवाही के तहत बिना हंगामे के प्रश्नोत्तर काल संपन्न हुआ। लेकिन विधान परिषद में राबड़ी देवी की अगुवाई में आरजेडी ने हंगामा किया। माले ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 Feb 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा का प्रश्नोत्तर काल संपन्न हुआ। कई सवालों के उत्तर सरकार ने दिए। लंबे समय बाद विधानसभा में बिना शोरगुल व विरोध के पूरा प्रश्नोत्तर काल 11 से 12 बजे तक चला। और फिर विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधायक नीतिश मिश्रा ने कहा कि एक देश एक चुनाव देश हित में है। कमेटी अंतिम अनुशंसा करेगी। वहीं  राजद विधायक रामानुज यादव ने कहा कि एक देश एक चुनाव देश हित में नहीं है। संधीय ढांचा को खत्म करने वाली बात है। कटाक्ष किया कि एक देश एक ही नेता रहे। जदयू का भाजपा में जाने के बाद सुर बदल गए हैं। वहीं राजद कोटे के कुछ मंत्री से जुड़े विभाग की जांच को गलत बताया।

बिहार विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सम्राट चौधरी ने कहा कि पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी सहित पाँवहायती राज के तहत जो भी छूटे हुए हैं उनके मानदेय में बढ़ोतरी की समीक्षा की जाएगी। सरकार सदस्यों की चिंता पर गंभीरता से विचार करेगी। सोमवार को श्री चौधरी परिषद में कुमार नागेंद्र, विजय कुमार सिंह,अम्बिका गुलाब यादव और रीना देवी के संयुक्त ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। 

सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में आये प्रश्न के उत्तर में जानकारी देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के बेहतर व्यवहार और कार्यालय में आगंतुकों की सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के विभागों में 'लोक संवेदना अभियान' शुरू किया जाएगा। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।  

वहीं विधान परिषद में आरजेडी के नेताओं ने हंगामा किया। और फिर सदन के बाहर नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की अगुवाई में तख्ती लेकर लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें लिखा था विधायकों को धमकाना बंद करो, मुख्यमंत्री होश आओ ।  इससे पहले भाकपा माले के विधायकों ने विधानसभा के बाहर गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था। आज विधानसभा में बजट पर चर्चा होनी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें