Hindi Newsबिहार न्यूज़Preparations for Lok Sabha elections intensified Bihar report will be presented in EC review meeting voter list work in final round

लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज; EC की समीक्षा बैठक में पेश होगी बिहार की रिपोर्ट, अंतिम दौर में वोटर लिस्ट का काम

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज दिल्ली में चुनाव आयोग की सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक है। जिसमें तैयारियों की रिपोर्ट दी जाएगी। बिहार में ईवीएम जांच का काम पूरा हो गया है।

हिन्दुस्तान ब्यूरो पटनाFri, 12 Jan 2024 06:30 AM
share Share

बिहार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की रिपोर्ट राष्ट्रीय चुनाव आयोग को दी जाएगी। शुक्रवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक तय है। बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी देंगे। दिसंबर में चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ में सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी। दिल्ली की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी। 

बिहार में ईवीएम जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बूथों को चिह्नित करते हुए मतदान केंद्र भवनों की मरम्मत एवं आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। राज्य में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि चुनाव आयोग द्वारा 22 जनवरी 2024 निर्धारित है। सभी जिलों में प्राप्त आवेदनों के अनुसार मतदाता सूची में नये नामों को शामिल करने और मतदाता सूची के नाम, पता एवं फोटो में संशोधन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अबतक 25 लाख नये मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं। मृतक मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं। 

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य में नशीले पदार्थों एवं तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।आगामी लोकसभा आम चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास आयोग की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

वहीं, संकेत मिल रहा है कि फरवरी में चुनाव आयोग की टीम बिहार दौरे पर आ सकती है। यह टीम बिहार दौरे में चुनावी तैयारियों का पूर्ण विवरण एकत्र करेगी और अपनी समीक्षा रिपोर्ट आयोग को देगी। इस समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर ही राज्य की 40 सीटों के चरणवार चुनाव कार्यक्रमों का निर्धारण किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें