Hindi Newsबिहार न्यूज़Preparations for Lok Sabha elections ECI to hold meeting of 23 districts in Bihar today

लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज, बिहार में चुनाव आयोग आज करेगा 23 जिलों की बैठक

बिहार में मतदाता सूची में सुधार और नए वोटर्स जोड़ने का काम भी शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। चुनाव आयोग की टीम अभी बिहार में है। उच्च अधिकारी आज 23 जिलों के डीएम के साथ बैठक करेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Oct 2023 07:22 AM
share Share

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज कर ली है। चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम बिहार के पांच प्रमंडलों पटना, मगध, तिरहुत, दरभंगा एवं सारण प्रमंडल के 23 जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। गुरुवार की शाम को आयोग की उच्चतस्तरीय टीम में शामिल अधिकारी पटना पहुंचे। आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को यह बैठक होगी। इसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।

निर्वाचन विभाग के अनुसार चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम में वरीय उप निर्वाचन आयुक्त डॉ. धर्मेंद्र शर्मा व नितेश व्यास और उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू शामिल हैं। उनके साथ आयोग के सचिव सुजीत मिश्र, अवर सचिव नरेश कुमार एवं प्रशाखा पदाधिकारी देवेश कुमार भी बैठक में शामिल रहेंगे।

यह बैठक स्थानीय होटल में होगी। इसमें बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। राज्य में 27 अक्टूबर से ही मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू होगा। कोई भी नागरिक इस दौरान मतदाता बनना चाहे तो वे संबंधित इलाके के बीएलओ से संपर्क कर सकेगा।

बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से मतदाता सूची के प्रारूप का भी प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद नए वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। साथ ही पुराने वोटर्स अपने नाम, एड्रेस समेत अन्य जानकारी को अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करना होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें