Hindi Newsबिहार न्यूज़police boat accident in gopalganj Bihar one constable drown died Three narrow escape

बिहार में बड़ा हादसाः नदी की धारा में पुलिस की नाव पलटी, एक सिपाही शहीद, 3 बाल बाल बचे; यह था मिशन

हादसे में नाव पर सवार चार जवान डूब गए। एक की मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। नाव पर एक एएसआई,एक हवलदार, एक सिपाही और एक चौकीदार सवार थे। पुलिस टीम शराब तस्करों को पकड़ने गई थी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, गोपालगंजWed, 26 Oct 2022 07:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में पू्र्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बनाने, बेचने, पीने और तस्करी सब तरह का काम हो रहा। इस पर रोक लगाने में अबतक विफर सरकारी जमीन, आसमान और पानी, हर जगह कड़ाई से निगरानी कर रही है। इसी दौरान गोपालगंज में बड़ा हदसा हो गया। पुलिस की कार्रवाई में शराब माफिया तो नहीं पकड़े जा सके पर एक सिपाही शहीद हो गया। तीन पुलिसकर्मियों की जान मुश्किल से बची।

गोपालगंज के  जादोपुर थाने के राजवाही गांव के समीप बुधवार को गंडक की शाखा धारा मेंपुलिसकर्मियों की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में नाव पर सवार चार जवान डूब गए। एक की मौत हो गई, जबकि तीन सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। नाव पर एक एएसआई,एक हवलदार, एक सिपाही और एक चौकीदार सवार थे।  पुलिस टीम शराब तस्करों को पकड़ने गई थी। घटना के बाद पुलिस बचाव कार्य में लग गई और तस्कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंच कर हादसे की जानकारी ली। मृत सिपाही गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव का राजेश कुमार था। बताया जा रहा है कि नदी के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम नाव से तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही थी। इस बीच गंडक से निकली शाखा धारा में नाव अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे पानी में पलट गई। एएसआई संजय कुमार यादव, हवलदार अमर किशोर सिंह तथा चौकीदार राजकृत किसी तरह बीच मंझधार से बाहर निकलने में सफल रहे। लेकिन,सिपाही राजेश कुमार गहरे पानी में डूब गए। 

बिहारः हैवान पति की करतूत, दूसरी के चक्कर में पत्नी को गला रेतकर मार डाला; गिरफ्तार


स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृत सिपाही के शव को पानी से बाहर निकाला। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद राजकीय सम्मान के साथ मृत सिपाही का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूचना मिलते ही मृत सिपाही के परिजन गया के डोभी से गोपालगंज के लिए रवाना हो गए। एसपी ने बताया कि शहीद सिपाही को सभी प्रकार के उचित लाभ दिलाए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें