PM मोदी, नीतीश की जोड़ी विपक्ष के हर झूठ पर भारी; RJD के तेजस्वी को JDU ने ऐसे दिया जवाब
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राजद के युवराज जहां सहारे पर चलने लगे हैं, वहीं कांग्रेस के नेता अपना आपा खोकर बे-सिरपैर की बयानबाजी पर उतर आये हैं। नमो-नीतीश की जोड़ी दोगुने जोश से चुनाव प्रचार में लगी है
Bihar Lok Sabha Election: बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी के रोड शो पर विपक्ष हमलावर है। राजद के नेता और लालू यादव के लालू तेजस्वी यादव ने पीएम पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने यह नहीं बताया कि पिछले दस सालों में बिहार के लिए क्या किया। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी के इस आरोप का जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि तीन चरणों के चुनाव के बाद जहां एनडीए की जीत और पक्की हो गयी है, वहीं विपक्षी दलों का मनोबल पूरी तरह चकनाचूर हो गया है। इसी वजह से राजद और कांग्रेस के नेता बौखलाहट में अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज पांच सीट दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान चल रहे हैं जबकि पीएम मोदी बिहार दौरे पर हैं।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राजद के युवराज जहां सहारे पर चलने लगे हैं, वहीं कांग्रेस के नेता अपना आपा खोकर बे-सिरपैर की बयानबाजी पर उतर आये हैं। लेकिन, नमो-नीतीश की जोड़ी अभी भी दोगुने जोश से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। यह दिखाता है कि नमो-नीतीश अभी भी विपक्ष के हर झूठ पर भारी पड़ रहे हैं। रंजन ने दावा किया कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए की जीत की गारंटी है। बिहार का हर निवासी नमो-नीतीश की जोड़ी का ब्रांड अम्बेसडर बना हुआ है। पटना में जिस तरह से लोगों ने मोदी और नीतीश जी का स्वागत किया उससे विपक्ष को सदमा लगा है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री के बिहार में हुए रोड शो ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नमो-नीतीश की जोड़ी को एकसाथ देखने के लिए जिस तरह से बच्चे-बूढ़े, जवान और महिलाओं का तांता लगा था, उसे देखकर विपक्षी दलों का रहा-सहा हौसला भी ध्वस्त हो गया। इसी वजह के तेजस्वी यादव कुछ कुछ बोलकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं हाथ जोड़ कर विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप इस चुनाव में 8-10 बार बिहार आ चुके हैं, लेकिन एक बार भी आपने यह नहीं बताया कि 10 वर्षों में आपने बिहार को क्या दिया?
तेजस्वी ने कहा कि 2014 में बिहार ने एनडीए को 33 और 2019 में 40 में से 39 सांसद दिए, लेकिन आपने बिहार को निल बट्टे सन्नाटा दिया। आपने जितने वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त पीएम बिहार की सड़कों पर भ्रमण करने निकल रहे हैं, लेकिन उनका बिहार के लिए क्या विजन डॉक्यूमेंट है? बिहार के विकास, आर्थिक प्रगति, नौकरी-रोजगार देने एवं पलायन रोकने का आपका क्या मॉडल है, इसका उन्होंने एक बार भी ज़क्रि नहीं किया है? हमने तो 17 महीनों में जॉब शो कर के दिखाया है लेकिन आप चाहे एयर शो करें या रोड शो, लेकिन यह बताएं कि इससे बिहार और युवाओं का क्या भला होगा?
नेता विपक्ष ने कहा कि वैसे भी पूरा बिहार जानता है कि आप यहां नकारात्मक राजनीति करने, 10 वर्ष बाद भी विपक्ष को कोसने, भला-बुरा कहने, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करने, झूठ-अफवाह और भ्रम फैलाने के अलावा कुछ कर भी नहीं सकते और बोल भी नहीं सकते। यही सत्य है.. है ना प्रधानमंत्री जी?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।