पीएफआई सचिव रेयाज मारूफ मोतिहारी से गिरफ्तार, बिहार में कर रहा था आतंकी संगठन का विस्तार
रेयाज मरूफ चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा गांव का निवासी है। एनआईए की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार गांव में छापेमारी कर चुकी है। मगर वह पुलिस एवं एनआईए की गिरफ्त से बाहर था।
पीएफआई टेरर केस में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए के वांटेड रेयाज मारूफ को पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रेयाज प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का राज्य सचिव है। वह मोतिहारी एवं आसपास के इलाके में पीएफआई के आतंकी संगठन का विस्तार में जुटा हुआ था। पटना के फुलवारीशरीफ टेरर ट्रेनिंग कैंप मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसका नाम सामने आया था।
रेयाज मरूफ चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा गांव का निवासी है। एनआईए की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार गांव में छापेमारी कर चुकी है। मगर वह पुलिस एवं एनआईए की गिरफ्त से बाहर था। उसके साथियों एंव पीएफआई के अन्य सदस्यों को एटीएस, पुलिस एवं एनआईए की टीमें पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। फुलवारीशरीफ से पूर्व में पकड़े गए अतहर एवं जलालुद्दीन से पूछताछ में रेयाज का नाम आया था। तब से बिहार पुलिस और एनआईए को उसकी तलाश थी।
जानकारी के मुताबिक रेयाज मारूफ शनिवार सुबह चकिया बाजार में मछली खरीदने आया। पुलिस को गुप्त सूत्रों से इसकी सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे धर दबोचा। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पुष्टि की है कि पीएफआई के संदिग्ध रेयाज मारूफ को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसे किसी गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ की जा रही है। रेयाज की गिरफ्तारी से पीएफआई टेरर केस में और भी कई खुलासे होने की संभावना है।