पटना: विधानसभा, सचिवालय परिसर में घुसा बारिश का पानी, एयरपोर्ट रोड पर भी जलजमाव
बारिश के बाद मंगलवार को शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। विधानसभा और सचिवालय में भी इस बरसात में पानी घुस गया। इसके अलावा हार्डिंग रोड, एयरपोर्ट रोड, सहित आसपास के वीवीआईपी इलाकों से भी पानी...
बारिश के बाद मंगलवार को शहर के निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। विधानसभा और सचिवालय में भी इस बरसात में पानी घुस गया। इसके अलावा हार्डिंग रोड, एयरपोर्ट रोड, सहित आसपास के वीवीआईपी इलाकों से भी पानी देर रात तक पानी निकालने का प्रयास किया जाता रहा।
इन इलाकों में पानी नहीं निकलने का मुख्य कारण इको पार्क संप हाउस का बंद होना और नाला जाम होना है। इसी कारण मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद बेली रोड, एयरपोर्ट रोड, अनीसाबाद लाल मंदिर, हार्डिंग रोड, विधानसभा, सप्तमूर्ति, सचिवालय दक्षिणी गेट, कौशल नगर, और सरपेंटाइन रोड के वीवीआईपी इलाके में पानी भर गया। लगातार संप हाउस के बंद रहने से सरपेंटाइन नाला ओवरफ्लो हो गया।
यह संप हाउस इन इलाकों के पानी को नियंत्रित करता है। 125 हॉर्स पावर का यह संप हाउस है। महज दो घंटे चलने पर पानी की पूरी निकासी होती है। बीते वर्ष एयरपोर्ट इलाके में पानी भरने पर इसकी क्षमता 25 से बढ़ाकर 125 एचपी की गई थी। यह पंप 2013 से इको पार्क थ्री में है। पहले इसकी क्षमता महज 25 एचपी थी। कम क्षमता होने के कारण जलजमाव की समस्या बन रही थी। यह पंप यदि चालू नहीं हुआ तो पानी की निकासी नहीं हो पाएगी।
पटना पार्क प्रमंडल के रेंज ऑफिसर अरविंद वर्मा ने बताया कि माननीय न्यायाधीश के आदेश के बाद सोमवार रात से पंप बंद है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है। पंप चलाने का कोई आदेश नहीं मिला है।