Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna weathe update news Torrential rains in Patna waterlogging in roads and lowlying areas

पटना में मूसलाधार बारिश, शिक्षा कार्यालय में घूसा पानी, नहीं जा पायें कई कर्मी

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। पटना में तीन घंटे में 67 और गया में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सारण, भोजपुर और औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 12...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sat, 4 July 2020 07:37 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। पटना में तीन घंटे में 67 और गया में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं सारण, भोजपुर और औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत भी हो गई। 

शिक्षा कार्यालय में घूसा पानी, नहीं जा पायें कई कर्मी
दिन भर की बारिश ने पटना जिला शिक्षा कार्यालय को पानी-पानी कर दिया है। कार्यालय के बाहर सड़क पर घुटने भर तक पानी जमा रहा। वहीं कार्यालय के अंदर पहली सीढ़ी तक बारिश का पानी था। कई घंटों की तेज बारिश के कारण कई कर्मी जो किसी कारण से कार्यालय के बाहर आए थे, वो कार्यालय में नहीं जा पाए। ज्ञात हो कि जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर सड़क में पहले से ही गड्डे बने हुए थे। उसमें पिछले 15 दिनों से कीचड़ था। थोड़ी सी बारिश में भी स्थिति खराब हो जाती है। पटना डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि पानी पूरा भर गया था। कार्यालय से लौटते हुए सारे कर्मियों को पानी के बीच से ही बाहर आए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें