Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna University Bombarding in Patna college campus Violence Clash among Jaction and Nadwin Hostel Students before Student union Elections

पटना यूनिवर्सिटीः छात्र संघ चुनाव से पहले जैक्शन और नदवीं हॉस्टल के छात्र भिड़े, हुई बमबाजी; पुलिस छावनी बना कैंपस

पटना कॉलेज परिसर में स्थित नदवीं हॉस्टल के समीप आधा दर्जन बम पटके गए। घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी उसी जगह मौजूद थे। लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा और पुलिस कम थी। लिहाजा पुलिस पीछे हट गयी।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाTue, 18 Oct 2022 09:08 PM
share Share
Follow Us on

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं। मंलगवार को कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने मंगलवार को छात्र संघ चुनाव का ऐलान कर दिया। इससे पहले पटना विश्वविद्यालय का बड़ा शैक्षणिक संस्थान पटना कॉलेज हिंसा का गवाह बना। पटना कॉलेज में मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हो गयी। दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई।  मारपीट से शुरू हुआ झगड़ा पथराव और बमबाजी तक पहुंच गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। तब जाकर हालात पर काबू पाया गया।

मंगलवार की दोपहर पटना कॉलेज परिसर में स्थित नदवीं हॉस्टल के समीप आधा दर्जन बम पटके गए। घटना के वक्त पुलिसकर्मी भी उसी जगह मौजूद थे। लेकिन छात्रों की संख्या ज्यादा और पुलिस कम थी। लिहाजा पुलिस पीछे हट गयी। मारपीट और बमबाजी के दौरान कुल तीन छात्र घायल हैं। सूत्रों का कहना है कई छात्र घायल हैं जो छुपकर इलाज करा रहै हैं। पीरबहोर थानेदार के मुताबिक पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

 

बताया जाता है कि वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई। छात्र संघ चुनाव में दबदबा बनाने के लिए कुछ शरारती तत्वों नें साजिश रची। हालांकि घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस कॉलेज कैंपस पहुंच गई। सिटी डीएसपी अशोक कुमार के नेत़ृत्व में आए पुलिस बल ने दोनों गुटों को शांत कराया। हालांकि डीएसपी ने बमबाजी की घटना से इनकार किया। डीएसपी ने कहा कि डराने की नीयत से एक गुट की ओर से पटाखे फोड़े गए। पुलिस घटना को लेकर चौकस है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें