Hindi Newsबिहार न्यूज़patna news cm nitish kumar in janata darbar gave directions to took action against private school for not enrolling children anganwadi sevika vijay choudhary

जनता दरबार: सीएम नीतीश कुमार ने कई मामलों का किया निपटारा, बच्चों का नामांकन नहीं करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार लगाया और लोगों की कई समस्याओं का निपटारा किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन नहीं करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 11 April 2022 01:49 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनता की कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया। इस दौरान सीएम के सामने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन नहीं करने का मामला आया। इसपर उन्होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

इसके अलावा सीएम ने एक के बाद एक कई शिकायत आने पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के चयन में अनियमितता की जांच का निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिया है। बता दें कि कोरोना के कारण बीच में सीएम के जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था। जनता दरबार में सीएम के अलावा संबंधित विभागों के मंत्री व विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें