Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna High Court orders CBI remand of 13 accused of NEET Exam scandal including Nitish Kumar

NEET पेपर लीक: नीतीश, सिकंदर, अमित समेत 13 से अब आमने सामने पूछताछ, CBI ने रिमांड पर लिया

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में जिन 13 आरोपितों को रिमांड पर लिया है, उनसे आमने-सामने बैठाकर और अलग-अलग पूछताछ होगी। गुरुवार को गिरफ्तार हुए रॉकी समेत अन्य आरोपितों से भी आमना-सामना कराया जायेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 13 July 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

NEET Paper Leak: सीबीआई ने नीट पेपर लीक में गिरफ्तार 13 आरोपितों को  देर शाम रिमांड पर ले लिया है। एजेंसी इनसे पूछताछ करेगी। इसके पहले शुक्रवार को ही पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने सीबीआई के विशेष जज की ओर से पारित आदेश रोक लगाते हुए इन 13 आरोपितों को रिमांड पर लेने की अनुमति दी।

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआई की ओर से विशेष अदालत में आवेदन देकर आरोपितों को 15 दिनों के लिए रिमांड पर सौंपने का अनुरोध किया गया, जिसे विशेष जज हर्षवर्धन सिंह ने स्वीकार कर लिया। इसके कुछ देर बाद सीबीआई की टीम बेऊर जेल पहुंची। जिन आरोपितों को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है, उसमें नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टू कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार, रौशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं। 

आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में जिन 13 आरोपितों को रिमांड पर लिया है, उनसे आमने-सामने बैठाकर और अलग-अलग पूछताछ होगी। गुरुवार को गिरफ्तार रॉकी समेत अन्य आरोपितों से भी उनका आमना-सामना कराया जायेगा। कुछ दिन पहले सीबीआई ने लगातार दो दिनों तक बेऊर जेल में सभी आरोपियों से पूछताछ की थी। सीबीआई ने इन सभी की रिमांड के लिए विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था,  लेकिन अदालत ने 2 जुलाई को अर्जी को खारिज कर दिया था। शुक्रवार को हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने सीबीआई की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की।

सीबीआई के अधिवक्ता अवनीश कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि  एजेंसी नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेना चाहती है। हाईकोर्ट ने विशेष मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि 13 आरोपियों की हिरासत सीबीआई को शुक्रवारको ही सौंप दी जाए। गौरतलब है कि सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में अब तक छह एफआईआर दर्ज की हैं और करीब 57 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जिनमें से 12 केंद्रीय एजेंसी ने की हैं जबकि बाकी विभिन्न राज्य पुलिस बलों के द्वारा की गई है। इस मामले में 22 आरोपितों को जमानत मिल चुकी है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें