सब्जी खरीदने को लेकर हुए विवाद में चली गोली, खून से लथपथ घायल खुद पहुंचा थाने, पुलिस हुई हैरान
राजधानी पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत चांदमरी रोड में गुरुवार की शाम भरे बाजार में अपराधियों ने आपस के झगड़े में एक-दूसरे पर फायरिंग की। इस दौरान एक ठेला चालक को गोली लग गयी। दो गुटों के बीच सरेशाम हुई...
राजधानी पटना के कंकड़बाग थानांतर्गत चांदमरी रोड में गुरुवार की शाम भरे बाजार में अपराधियों ने आपस के झगड़े में एक-दूसरे पर फायरिंग की। इस दौरान एक ठेला चालक को गोली लग गयी। दो गुटों के बीच सरेशाम हुई गोलीबारी में घायल हुआ रामाधार यादव खुद कंकड़बाग थाने पहुंच गए। खून से लथपथ घायल को देखकर थाने के पुलिसकर्मी भी चौंक गये। उन्होंने फौरन घायल को अस्पताल पहुंचाया। घायल ठेला चालक के तलुए में गोली लगी थी।
बीते गुरुवार को चांदमारी रोड में दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। इसी बीच सूर्यापथ के रहने वाले रामाधार यादव वहां सब्जी खरीदने पहुंचे। झगड़ रहे अपराधियों में एक गुड्डु ने भरत के ऊपर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली रामाधार को लगी और वे जमीन पर गिर गये। वहां मची अफरातफरी के दौरान फायरिंग करने वाले भाग गये।
गोली लगने से घायल होने के बावजूद रामाधार को आसपास मौजूद किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। भीड़ तमाशबीन बनी रही। इसके बाद वे खुद से ही कंकड़बाग थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
कंकड़बाग थानेदार अजय कुमार के मुताबिक गुड्डु उर्फ टुड्डु व एक अन्य के बीच झगड़ा हो रहा था। पुलिस के मुताबिक यह बात सामने आ रही है कि गोली गुड्डु ने अपने विरोधी पर चलायी थी जो रामाधार को जा लगी। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
आरोपित की तलाश में छापे
कंकड़बाग थानेदार के मुताबिक पुलिस ने आरोपित की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया। इस बाबत एक नामजद के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गुड्डु पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इधर, पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की है। सूत्रों के मुताबिक घटना से संबंधित कुछ फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके जरिये एक अन्य अपराधी की पहचान की गयी।