खुलासा: पटना सेक्स रैकेट के सरगना ने पुलिस को ही भेज दी थी कॉलगर्ल की तस्वीर, उसके बाद....
पटना में बीते दिनों सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को सेक्स रैकेट के बारे में खुलासा किया है। पटना पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट के सरगना ने पुलिस को ही कॉलगर्ल की फोटो भेज दी थी।
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने मंगलवार की देर रात सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गर्दनीबाग और जक्कनपुर थाना इलाके में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के सरगना समेत 8 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सेक्स रैकेट सरगना ने पुलिस को ही कॉल गर्ल की तस्वीर भेज दी थी। इतना ही नहीं, होटल का पता तक बता दिया। दरअसल, जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने जिस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, वहां तक पहुंचने के लिए थानेदारों को ही ग्राहक बनना पड़ा।
पहचान छिपाकर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस के हाथ सेक्स रैकेट सरगना का मोबाइल नंबर लगा था। इसके बाद गर्दनीबाग थानेदार रंजीत कुमार रजक ने उस नंबर पर कॉल कर सरगना से संपर्क साधा। ग्राहक बनी पुलिस की भनक सरगना को नहीं लगी। पुलिसवाले उससे सरकारी नहीं बल्कि प्राइवेट नंबर से बातचीत कर रहे थे। उसी नंबर पर सरगना ने कई लड़कियों की तस्वीर भेज दी। पुलिसवालों ने बताया कि वे खुद बाहर से आए हैं। उन्हें यह नहीं पता कि कहां कमरा मिलेगा। इसपर परसा बाजार के सरगना विक्की ने जक्कनपुर पुरानी बस स्टैंड के समीप प्रांजल होटल का पता बताया। वहीं पर उसने एक लड़के व नालंदा जिले के हरनौत के रहने वाले बिक्कू के साथ दो लड़कियों को भेजा। होटल के मैनेजर से डील कर कमरा ठीक करवा दिया।
जैसे ही बिक्कू के साथ लड़कियां पहुंची, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। होटल के दो मैनेजर मनीष व संजय भी पकड़े गए। पुलिस ने पकड़ी गई कॉल गर्ल से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पूर्वी सरिस्ताबाद में रहती हैं। फौरन वहां छापेमारी की गयी तो छह और महिलाएं पकड़ी गयीं। कमरे से आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतलें मिलीं।
गिरोह में कई लोगों के शामिल होने की आशंका
गर्दनीबाग थानेदार के मुताबिक मौके से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी मोबाइल में चैट और लड़कियों की तस्वीर मिली है। पुलिस बरामद मोबाइल की पड़ताल कर संदिग्ध नंबरों को चिन्हित कर रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि जिस्मफरोशी के इस धंधे में कई अन्य भी शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ से लाई जाती थीं लड़कियां
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि गर्दनीबाग के पूर्वी सरिस्ताबाद से पकड़ी गयी सरगना रामेश्वरी यादव छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। वही लड़कियों को झांसा देकर जिस्मफरोशी के अड्डे तक लाती थी।
सोशल साइट के जरिए हो रहा था जिस्मफरोशी का धंधा
कॉल गर्ल को ग्राहकों तक भेजने के लिए सरगना सोशल साइट का सहारा ले रहा था। वहीं पर वे अपना मोबाइल नंबर अपलोड करते थे। छह से आठ हजार रुपए ग्राहकों से लिए जाते थे। सबसे पहले वाट्स एप पर कॉल गर्ल की तस्वीर भेजी जाती थी। सेक्स रैकेट माफिया रामेश्वरी का काम पश्चिम बंगाल और छत्तीसढ़ की कॉल गर्ल को पटना तक लाना था। इसके बाद की डील बिक्कू करता था।