Hindi Newsबिहार न्यूज़passengers will be fined if they go to platform without mask in gaya indian railways issued order

कोरोना को हल्के में ना लें... बिना मास्क प्लेटफार्म पर गये तो यात्रियों को लगेगा जुर्माना, रेलवे ने जारी किया आदेश

गया जंक्शन सहित ट्रेनों व प्लेटफार्मो पर भीड़-भाड़ के बीच कोविड-19 गाइड लाइन का सही तरीके से पालन नहीं होने की स्थिति पर रेलवे ने चिंता जतायी है। साथ ही बिना मास्क वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने का...

Malay Ojha गया हिन्दुस्तान टीम, Mon, 15 Nov 2021 03:09 PM
share Share
Follow Us on

गया जंक्शन सहित ट्रेनों व प्लेटफार्मो पर भीड़-भाड़ के बीच कोविड-19 गाइड लाइन का सही तरीके से पालन नहीं होने की स्थिति पर रेलवे ने चिंता जतायी है। साथ ही बिना मास्क वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। 

स्टेशनों पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाने तथा मास्क लगाकर ट्रेन में सफर करने के लिए माइिकंग करायी जा रही है। रविवार को गया जंक्शन पर मास्क का उपयोग करने को लेकर यात्रियों के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इन दिनों ट्रेनों में व प्लेटफार्मों पर यात्रियों की भीड़ है। 

रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म सहित सभी प्लेटफार्मो, बाहरी परिसर, सर्कुर्लेंटग एरिया, फुट ओवर ब्रिज व महाबोधि एक्सप्रेस में मास्क लगाकर सफर करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया। 

मास्क लगाए यात्रियों को शाबासी देते हुए बिना मास्क लगाए यात्रियों को दिखाकर उन्हें हर हाल में मास्क लगाने को जागरूक किया गया। साथ ही कहा गया कि बिना मास्क पकड़े जाने पर उनसे जुर्माने की वसूली की जाएगी। आरपीएफ के मेरी सहेली विंग भी रेल यात्रियों को सफर के दौरान मास्क का उपयोग करने को कहा।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें