मुहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई बिहार पुलिस
बिहार के दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायलल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है।
बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। यह मामला लहेरियासराय थाना इलाके के उर्दू मोहल्ले का बताया जा रहा है। उर्दू मोहल्ले में शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया। इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि दरभंगा में लहेरियासराय के उर्दू मोहल्ले में मुहर्रम के मौके पर अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इसमें कई युवक लाठी भांजते नजर आ रहे हैं। कुछ युवक फिलिस्तीनी झंडा फहराते भी देखे जा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस सजग हो गई। पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है। फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले युवक का पता लगाया जा रहा है।
दूसरी ओर, इस मामले पर सियासत भी गर्मा गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बालेंदु झा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वे इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। दरभंगा में यह हिम्मत देश के सदन में असदुद्दीन ओवैसी के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे से मिली है। उन्होंने सरकार से सांसद ओवैसी के साथ ही दरभंगा में फिलीस्तीनी झंडा फहराने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि आगे ऐसी घटना न हो।
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि मुहर्रम की पहली पर मिट्टी लाने के लिए निकाले गए अखाड़ा जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है। इसकी जांच का जिम्मा सदर एसडीओ को सौंपा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।