Hindi Newsबिहार न्यूज़Opposition leader will be on target of ED CBI and IT till January 22 RJD leader manoj jha targets BJP

ED, CBI और IT के निशाने पर होगा विपक्ष, आरजेडी नेता मनोज झा का आरोप; बीजेपी पर साधा निशाना

आरजेडी नेता मनोज झा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में ईडी, सीबीआई, आयकर समेत अन्य सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां विपक्ष के खिलाफ एक्टिव हो जाएंगी और यह 22 जनवरी तक चलेगा।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 2 Jan 2024 08:22 PM
share Share

आरजेडी नेता व सांसद मनोज झा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में ईडी, सीबीआई, आयकर समेत अन्य सभी केंद्रीय जांच एजेंसियां एक्टिव हो जाएंगी। इन एजेंसियों को विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भाजपा कार्यालय से फाइलें मिल रही हैं। मनोज झा ने कहा कि इस फेहरिस्त में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब समेत अन्य सभी राज्यों के राजनैतिक दल के नेता शामिल हैं, जो भाजपा के खिलाफ बोल रहे हैं। इनमें तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी समेत अन्य शामिल हैं। आरजेडी नेता ने दावा किया कि 22 जनवरी तक यह कार्रवाई काफी तेज होगी, क्योंकि इस दिन राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों में कुछ ईमानदार और अच्छे अधिकारी भी हैं, जो किसी दबाव में इस तरह की कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं। 

आरजेडी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्ष को दबाव में रखने की भाजपा सरकार की योजना के तहत लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले इस साल अप्रैल तक विपक्ष के नेताओं की निगरानी की जाएगी लेकिन देश की जनता ने हमेशा तानशाही तरीके से काम करने वाली शासन को हमेशा उखाड़ फेंका है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले ये लोग विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाएंगे। इससे इनका असली चाल-चरित्र और चेहरा दिख रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार के खिलाफ भी केंद्रीय जांच एजेंसी कार्रवाई कर सकती हैं, राजद सांसद ने कहा कि किसी पर भी कार्रवाई हो सकती है। बस यह देखना है कि पहला नंबर किसका आता है। 

घोटालेबाजों को ही ईडी और सीबीआई का डर : बीजेपी
वहीं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद नेता मनोज झा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो घोटालेबाज और भ्रष्टाचारी है उसे ही ईडी और सीबीआई का डर सता रहा है। मोदी सरकार में ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों को पूरी स्वतंत्रता मिली हुई है। इसलिए वे स्वतंत्र होकर बेहतर काम कर रहे हैं। यहीं वजह है घोटालेबाजों और रिश्वतखोरों की नींद उड़ गयी है। मनोज झा बताएं कि क्या राजद नेता ने चारा घोटाला नहीं किया और नौकरी के बदले जमीन नहीं ली। क्या झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ बरामद नहीं हुए ? अभी तो पूरी जांच भी नहीं हुई है और राजद में खलबली मची है। 

राजद चाहता है नीतीश ‘इंडिया’ के संयोजक बनें : मनोज झा
महागठबंधन में संयोजक बनाने के मामले पर राजद ने अपना रुख स्पष्ट किया है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाना चाहता है। इसमें राजद को कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा नेता देश में कोई नहीं है। महागठबंधन में सब ठीक है। मुख्यमंत्री पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें