बिहार में एक आईएएस, दो बीएएस और 71 डीएसपी का ट्रांसफर, आचार संहिता से ठीक पहले बड़ा फेरबदल
बिहार में लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले कई प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया। शनिवार को इस संबंद में अलग-अलग अधिसूचना जारी की गईं।
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा से ठीक पहले बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल हुआ है। आचार संहिता लगने से ठीक पहले राज्य सरकार ने एक आईएएस अधिकारी, तीन बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया। वहीं, राज्य में 71 डीएसपी का भी तबादला किया गया है। गसामान्य प्रशासन एवं गृह विभाग ने इस संबंध में शनिवार को अलग-अलग अधिसूचना जारी कीं। बता दें कि शनिवार को ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ और इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।
शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वित्त विभाग में अपर सचिव अभिलाषा कुमार शर्मा को जीविका का अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, एक अन्य अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुमन कुमार को ग्रामीण विकास विभाग के ओएसडी पद से हटाकर सारण का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे नलिन प्रताप राणा को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी तथा कृषि विभाग में ओएसडी अनु कुमारी को राज्यपाल सचिवालय में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है।
इसके अलावा गृह विभाग ने 71 डीएसपी का तबादला कर दिया। इनमें अधिसंख्य ऐसे पदाधिकारी हैं, जिनको हाल ही में इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक रैंक में उच्चतर प्रभार दिया गया है। शनिवार को विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पंकज कुमार को डीएसपी प्रशासन, शाहाबाद क्षेत्र, राजेश कुमार-1 को डीएसपी मुख्यालय, मुजफ्फरपुर और अशोक कुमार दास को डीएसपी डीजी प्रशिक्षण कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।