Hindi Newsबिहार न्यूज़Now Rajdhani Express will stop in Bhagalpur also booking starts from today know the train schedule

खुशखबरी! अब भागलपुर में भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, आज से बुकिंग शुरू, जानिए ट्रेन का शेड्यूल

मालदा रेलमंडल में आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मालदा के बाद सीधे भागलपुर और इसके बाद जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी। इसलिए तीनों स्टेशनों को मिलाकर कुल 54 बर्थ का कोटा दिया गया है।

Sandeep वरीय संवाददाता, भागलपुरSun, 17 Sep 2023 07:42 AM
share Share
Follow Us on

आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब भागलपुर में भी होगी। अब राजधानी एक्सप्रेस यहां रूकते हुए जाएगी। भागलपुर के लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। भागलपुर होकर चलने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक (20501/20502) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए रविवार से बुकिंग शुरू हो जाएगी। आईआरसीटीसी और रेलवे काउंटर कहीं से भी यात्री आरक्षण करा सकेंगे। इस ट्रेन की सेवा 15 जनवरी से शुरू होगी। मालदा रेलमंडल के तीन स्टेशनों के लिए इस ट्रेन में रेलवे बोर्ड ने कुल 54 बर्थ का कोटा दिया है। इसमें फर्स्ट एसी में 4, सेकेंड एसी में 20 और थर्ड एसी में 30 बर्थ है।

इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस में तत्काल और प्रीमियम तत्काल के साथ फ्लेक्सी फेयर स्लैब का भी प्रावधान होगा। सामान्य राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले इस तेजस राजधानी एक्सप्रेस के बेस फेयर में 5 प्रतिशत अधिक किराया चुकाना होगा। मालदा रेलमंडल में यह ट्रेन मालदा के बाद सीधे भागलपुर और इसके बाद जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी। इसलिए तीनों स्टेशनों को मिलाकर कुल 54 बर्थ का कोटा दिया गया है।

दिल्ली जाने के लिए मंगलवार को 6.25 बजे होगी राजधानी एक्सप्रेस यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को अगरतला से दिन में 3.45 बजे खुलेगी और मंगलवार को शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से पटना की दूरी राजधानी एक्सप्रेस महज 3.40 घंटे में पूरी करेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को चलेगी और गुरुवार को भागलपुर पहुंचेगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन दिन में 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। पटना, जमालपुर, भागलपुर और मालदा टाउन में इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज रहेगा।

दोपहर में  यहां से खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस
आनंद विहार-अगरतला राजधानी- आनंद विहार टर्मिनल से 7.50 बजे शाम में बुधवार को खुलेगी। रात 12.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 4.42 बजे सुबह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, दूसरे दिन सुबह 7.55 बजे पटना, 11.35 बजे दिन में जमालपुर, 12.35 बजे दिन में भागलपुर, शाम 4.25 बजे मालदा टाउन, रात 8.05 न्यू जलपाईगुड़ी, रात 1.52 बजे रंगिया, तीसरे दिन 3.40 बजे अगरतला पहुंचेगी।

शाम में पहुंचेगी भागलपुर
अगरतला से दिन में 3.45 बजे खुलेगी, अंबस्सा शाम 4.39 बजे, धरमनगर शाम 5.54, गुवाहटी सुबह 3.10, न्यू जलपाईगुड़ी सुबह 10.05 बजे, मालदा टाउन दिन में 3 बजे, भागलपुर शाम 6.25 बजे, जमालपुर 7.25 बजे बजे, पटना रात 10.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रात 1.25 बजे, कानपुर सेंट्रल शाम 5.30 बजे और आनंद विहार 10.50 बजे पहुंचेगी। मालदा रेलमंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने बताया कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए 17 सितंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। मालदा रेलमंडल के तीन स्टेशनों के लिए कुल 54 बर्थ का कोटा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें