Hindi Newsबिहार न्यूज़Not idli sambar now YouTuber Manish Kashyap will eat roti rice Food menu will change like this in jail

इडली-सांभर नहीं, अब रोटी-चावल खाएंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप; जेल में ऐसे बदलेगा फूड मेनू

पटना में केस की सुनवाई होने के बाद मनीष कश्यप को पटना या फिर बेतिया की जेल में ही रखा जाएगा। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु नहीं ले जाया जाएगा। तमिलनाडु की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग से होगी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 8 Aug 2023 11:43 AM
share Share

यूट्यूबर मनीष कश्यप का जेल में अब मेनू बदल जाएगा। अब उन्हें इडली सांभर नहीं, बल्कि रोटी चावल खाने को मिलेंगे। दरअसल, मनीष कश्यप को तमिलनाडु से हाल ही में बिहार लाया गया है। बेतिया कोर्ट में सोमवार को उनके खिलाफ दायर दो मामलों पर सुनवाई हुई। मंगलवार को पटना में सुनवाई होगी। बेतिया में मनीष कश्यप के खिलाफ कुछ अन्य मामले भी चल रहे हैं, साथ ही पटना में भी केस दर्ज हैं। इसलिए उन्हें बिहार में ही रखा जाएगा, जबकि तमिलनाडु के केस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। तमिलनाडु जेल में मनीष कश्यप को इडली-सांभर और दक्षिण भारतीय भोजन खाने को मिलता था, लेकिन अब उन्हें बिहार की जेल में रोटी-चावल ही खाने को मिलेगा।

यूट्यूबर मनीष कश्यप के बिहार में बड़ी संख्या में समर्थक हैं। तमिलनाडु से पुलिस उन्हें ट्रेन से बिहार लेकर आई। वे मदुरई जेल में बंद थे। सप्तक्रांति एक्सप्रेस से सोमवार को उन्हें बेतिया रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां समर्थकों ने मनीष कश्यप पर फूलों की बारिश कर दी। उनके खिलाफ बेतिया में बैंक मैनेजर से मारपीट और रंगदारी मांगने, तथा बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह से रंगदारी और मारपीट के केस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इसके बाद पुलिस मनीष कश्यप को पटना लेकर गई। पटना में मंगलवार को उनके खिलाफ ईओयू द्वारा दर्ज केस की सुनवाई है। रात को उन्हें बेऊर जेल में रखा गया। पटना में केस की सुनवाई होने के बाद मनीष कश्यप को पटना या फिर बेतिया की जेल में ही रखा जाएगा। फिलहाल उन्हें तमिलनाडु नहीं ले जाया जाएगा। बता दें कि तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज है। उनपर फर्जी वीडियो वायरल करके दो राज्यों के लोगों के बीच तनाव पैदा करने का आरोप है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें