Hindi Newsबिहार न्यूज़North and South Bihar power distribution company campaign to give electricity connection at door step to Farmers

बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, घर बैठे मिलेगा बिजली का कनेक्शन; कंपनी चला रही यह अभियान

चौथे कृषि रोड मैप में सरकार ने चार लाख 80 हजार किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। आगामी तीन वर्षों में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। पिछली बार तीन लाख 75 हजार किसानों को कनेक्शन मिला।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 4 Aug 2024 06:31 AM
share Share
Follow Us on

बिजली कंपनी ने बिहार के चार लाख 80 हजार किसानों को कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी किसानों के दरवाजे पर जाएगी। इसके तहत कंपनी की ओर से गांव से लेकर पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार का निश्चय है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचे। इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है। 

चौथे कृषि रोड मैप में सरकार ने चार लाख 80 हजार किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है। आगामी तीन वर्षों में इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। चूंकि पिछली बार की योजना में तीन लाख 75 हजार किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया था, जबकि इस बार इससे अधिक चार लाख 80 हजार किसानों को कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है।

इसलिए कंपनी ने तय किया है कि वह खुद किसानों के दरवाजे पर जाए। इसके अलावा कई जिलों में आवेदन के बाद भी किसानों को कनेक्शन नहीं मिल सका है। इन विशेष शिविरों में उन आवेदनों का भी निबटारा किया जाएगा।

मुखिया-सरपंच की ली जाएगी सहायता

कंपनी की ओर से अभी समय-समय पर प्रखंड व पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में बिजली उपभोक्ताओं की तमाम शिकायतों का समाधान करने के साथ ही बिजली कनेक्शन भी दिया जा रहा है। अब कंपनी ने तय किया है कि कृषि कनेक्शन में वृद्धि लाने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। इसके लिए प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। अधिक से अधिक किसान बिजली कनेक्शन ले सकें, इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। सांसद, विधायक के अलावा मुखिया, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी किसानों को प्रेरित किया जाएगा कि वे बिजली कनेक्शन लें।

किसानों को नहीं देना होगा शुल्क

बिजली कंपनी ने किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-2023 लांच किया है। निशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए कंपनी ने 2127 करोड़ का प्रावधान किया है। कनेक्शन के समय किसानों को केवल आवश्यक कागजात ही देने होंगे। गौरतलब है कि किसानों को आसानी से पटवन की सुविधा मिले, इसके लिए डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाए गए हैं।

55 पैसे प्रति यूनिट दी जा रही है बिजली

राज्य में अभी 1354 डेडिकेटेड फीडर बन चुके हैं। आरडीएसएस योजना के तहत राज्य में और डेडिकेटेड फीडर बनाने की योजना है। बिहार में किसानों को सस्ती बिजली दी जा रही है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने खेती के लिए 6.19 रुपए प्रति यूनिट की दर से मंजूरी दी है। लेकिन इस राशि को राज्य सरकार ने किसानों के लिए काफी माना। राज्य सरकार कृषि कनेक्शन पर अनुदान दे रही है। अनुदान के कारण ही किसानों को मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट ही बिजली मिल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें