बीजेपी में कल कौन अध्यक्ष होगा, पता नहीं; रोहिणी आचार्या के दावों पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कल कौन अध्यक्ष होगा किसी को पता नहीं होता है। वहीं, आरजेडी ऐसी पार्टी है जिसमें 27 साल से एक ही अध्यक्ष है।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व में बदलाव के बाद सियासी पारा गर्माया हुआ है। बीजेपी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की जगह मंत्री दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है। इस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने दावा किया कि सम्राट से पहले पगड़ी छिनी गई, फिर अध्यक्ष पद गया और आने वाले समय में मंत्री पद भी चला जाएगा। इन आरोपों पर अब सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां कल कौन अध्यक्ष होगा, कोई नहीं जानता है। वहीं, दूसरी ओर आरजेडी में बीते 27 साल से एक ही अध्यक्ष (लालू यादव) है।
सारण से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं रोहिणी आचार्या पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के लोगों ने एनडीए को 40 में से 30 सीट जिताने का काम किया है। इसलिए रोहिणी को यह गलतफहमी निकाल देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार खुद के लिए सत्ता भोगने आया है, परिवार के लोग खुद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हैं। उन्होंने लालू की बेटी से कहा कि लोकतंत्र के एक सदन (बिहार विधान परिषद) की नेता उनकी मां (राबड़ी देवी) हैं तो दूसरे (बिहार विधानसभा) में उनके भाई (तेजस्वी यादव) नेता प्रतिपक्ष हैं।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरजेडी वाले लोगों को डराते हैं। लालू यादव संविधान और आरक्षण विरोधी हैं। ये लोग गुंडागर्दी के बल पर सत्ता में आना चाहते हैं। बिहार की जनता लालू जैसे व्यक्ति को कभी सत्ता में नहीं आने देगी।
बता दें कि इससे पहले रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सम्राट चौधरी को सिर मुंडवाना पड़ा, पगड़ी भी उतारनी पड़ी। अब अध्यक्षता भी चली गई है, जल्द ही उनका मंत्री पद भी छिन जाएगा। इसके बाद उनके बड़बोलेपन और बदजुबानी का भूत भी उतर जाएगा।