Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar will give appointment letters on November 2 at Gandhi Maidan advisory issued for teachers

गांधी मैदान में शिक्षकों के बैग-बोतल लाने पर बैन, नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र; एडवाइजरी जारी

2 नवम्बर को गांधी मैदान में 25 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जाएगा। चयनित शिक्षकों के शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग ने सामान्य दिशा-निर्देश जारी किया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाMon, 30 Oct 2023 08:39 PM
share Share

राजधानी पटना के गांधी मैदान में होने वाले औपबंधिक नियु्क्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित शिक्षकों के शामिल होने को लेकर शिक्षा विभाग ने सामान्य दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अपने साथ कोई भी शिक्षक अभ्यर्थी सामग्री बैग, खाने का सामान, पानी का बोतल आदि लेकर गांधी मैदान में नहीं आएंगे। गांधी मैदान में पीने के पानी, शौचालय और यूरिनल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि 2 नवम्बर को गांधी मैदान में 25 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्तिपत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों दिया जाएगा। 

विभाग ने यह भी साफ किया है कि नियुक्तिपत्र वितरण समारोह के दौरान शिक्षक अपना मोबाइल को बंद या साइलेंट मोड में रखेंगे। शिक्षक चिह्नित स्थान पर ही बैठेंगे। शिक्षकों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के विभिन्न प्रवेश द्वारों के निकट हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से फोटो या वीडियो नहीं बनाया जाएगा। कार्यक्रम के बाद संबंधित तस्वीरें-वीडियो जिलों को अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान शांत रहना है और आपस में बातचीत या इधर-उधर चहलकदमी नहीं करनी है। 

नौकरियों व रोजगार के लिए तैयार है सरकार : तेजस्वी यादव
इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार में जारी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर खुशी जताई। उन्होंने इसे महागठबंधन सरकार की विशेष उपलब्धि के तौर पर बताया। सोमवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नेक इरादे, पूरे होते वायदे। कवितानुमा तुकबंदी शैली में उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘अवसरों, तत्परता और युक्तियों की सरकार/ भर्तियों, रिक्तियों, नियुक्तियों की आपन सरकार/ नौकरियों व रोजगार-सृजन के लिए एकदम तैयार/ आपकी अपनी महागठबंधन की बिहार सरकार। हो जाइए तैयार, शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भी होगी लाखों पदों की  बहाली! ’

अगला लेखऐप पर पढ़ें