बिहार में कब होगा कैबिनेट विस्तार? नीतीश कुमार की ओर से आया रिएक्शन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पत्रकारों से कहा कि कैबिनेट विस्तार समय पर होगा। गौरतलब है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार समेत 9 लोगों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।
बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन चुकी है। नीतीश कुमार 9वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं। अब सवाल उठता है कि अन्य लोगों को मंत्रिमंडल में जगह कब मिलेगी? कैबिनेट का विस्तार कब होगा? इसे लेकर मंत्री पद के दावेदार जेडीयू और बीजेपी नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई। इस बीच बुधवार को कैबिनट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने बताया कि कैबिनेट विस्तार समय पर होगा।
बता दें कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार समेत 9 लोगों को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार के साथ विजय चौधरी, वीजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ले ली थी। वहीं बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम), डॉ. प्रेम कुमार (भाजपा), संतोष कुमार सुमन (हम) और सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने भी शपथ ली थी।
अब पिछली सरकार में जेडीयू कोटे से जो मंत्री बने थे, उन्हें लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। ऐसे में जो पिछली सरकार में मंत्री थे, उनकी दावेदारी को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बिहार में जातिगत गणना के बाद मंत्रिमंडल के अंदर भी जातीय समीकरण साधना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव है और मंत्रिमंडल विस्तार के बहाने बीजेपी अलग-अलग जाति के वोटरों को बड़ा मैसेज देना चाहती है।