Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar Lok Sabha election campaign program changed new date for road show rally in Gaya Aurangabad

नीतीश कुमार का चुनाव प्रचार कार्यक्रम बदला, गया और औरंगाबाद में रोड शो और रैली की नई तारीख आई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब 9 के बजाय 13 अप्रैल को गया में जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली और रोड शो करेंगे। जेडीयू ने नीतीश के लोकसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दु्स्तान, पटनाMon, 8 April 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव प्रचार के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। गया और औरंगाबाद में सीएम के रोड शो और जनसभा की नई तारीखें घोषित हुई हैं। सीएम नीतीश 12 अप्रैल को औरंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के समर्थन में रोड शो और रैली करेंगे। इसके बाद 13 अप्रैल को गया में वे हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के मुखिया एवं पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के समर्थन में रोड शो और रैली करेंगे। इन दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। 

जेडीयू चुनाव अभियान समिति द्वारा पूर्व में तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार का गया में रोड शो 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था। अब इसमें बदलाव करके गया में रोड शो की तारीख 13 अप्रैल कर दी गई है। मुख्यमंत्री इसी दिन गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतनराम मांझी के समर्थन में रैली करते हुए उनके पक्ष में जनता से वोट भी मांगेंगे। वहीं, औरंगाबाद में भी उनकी रोड शो और रैली की तारीख पहले 11 अप्रैल थी जिसे बदलकर 12 अप्रैल कर दिया गया है। 

सीएम नीतीश के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में बदलाव क्यों हुआ है, इसकी जानकारी जेडीयू की ओर से नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अन्य कार्यों में व्यस्तता के चलते रैली और रोड शो की तारीखें बदली गई हैं। इससे पहले सीएम नीतीश ने नवादा और जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच भी साझा किया। 

पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, इनमें गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई शामिल है। हालांकि, इनमें से एक भी सीट जेडीयू कोटे की नहीं है। फिर भी एनडीए में अपने सहयोगी दलों के लिए वोट मांगने के लिए सीएम नीतीश मैदान में उतरे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें