साहसी युवाओं को नीतीश सरकार की सौगात, बिहार लघु उद्यमी योजना में 50 हजार का चयन
जातीय गणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवार को अगले पांच वर्ष में लघु उद्यमी योजना का लाभ दिया जाना है। 5 से 20 फरवरी तक पोर्टल पर 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। नौकरी खोजने वाले अब दूसरों को नौकरी देंगे।
बिहार लघु उद्यमी योजना में 50 हजार लाभार्थियों का चयन किया गया है। उद्योग विभाग के सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन प्रणाली से उप मुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री सम्राट चौधरी की मौजूदगी में लाभार्थियों को चयनित किया गया।
जातीय गणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवार को अगले पांच वर्ष में लघु उद्यमी योजना का लाभ दिया जाना है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के 12,568, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 936, अति पिछड़ा वर्ग के 17,730, पिछड़ा वर्ग के 13,038 एवं सामान्य वर्ग के 5,728 आवेदकों का चयन किया गया। 5 से 20 फरवरी तक पोर्टल पर 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। बिहार को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बिहार बनाना है। बड़े व छोटे दोनों तरह के उद्योग भी लगाएंगे।
सीएम ने किया एक्सपो का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित ‘डेस्टिनेशन बिहार- एक्सपो 2024’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉलों पर प्रदर्शित उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में उन्होंने जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष राम लाल खेतान, एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी, नरेन्द्र कुमार, महासचिव गौरव साह, पूर्व कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा मौजूद थे।