Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet may be expanded today One and a half dozen ministers can take oath many new faces will be included

आज हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार; डेढ़ दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ, कई नए चेहरे होंगे शामिल

बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो सकता है। और करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बीजेपी के कोटे से 10-11 मंत्री बन सकते हैं। वहीं जेडीयू कोटे से 6-7 मंत्री बन सकते हैं।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 15 March 2024 09:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझने के बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर 3 से 4 बजे के बीच में शपथ ग्रहण समारोह संभव है। जिसमें करीब जेडीयू और बीजेपी के करीब डेढ़ दर्जन विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बताया जा है कि बीजेपी के जिन-जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है। उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। अब बीजेपी की भी सूची लगभग तैयार हो गई है।

वहीं जेडीयू के कोटे से मंत्री बनने वालों की लिस्ट पहले से तैयार है। जिसमें सुनील कुमार, लेसी सिंह, मदन सहनी, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, जमा खान, मदन सहनी और महेश्वर हजारी के नाम शामिल है। मंत्रिमंडल विस्तार में कई चेहरे भी दिख सकते हैं। जिसमें RLJP के समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। वहीं जीतन मांझी की पार्टी हम को भी एक मंत्री पद मिल सकता है। क्योंकि जीतन मांझी कई दिनों से कम से कम मंत्री पद की डिमांड करते आ रहे हैं। और कह चुके हैं कि कम से कम दो रोटी चाहिए। 

आज नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक भी है। जिसमें 50 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। और उसके बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इससे पहले सीएम नीतीश के एक अणे मार्ग पर सहयोगी दलों के साथ बैठक हुई थी। जिसमें दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बीजेपी कोटे के 10-11 विधायक और एमएलसी नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। चर्चा इस बात की थी कि मंत्रिमंडल विस्तार गुरूवार को होना था। लेकिन बीजेपी की लिस्ट तैयार नहीं होने के चलते टल गया था। और अब भाजपा की लिस्ट फाइनल होने के बाद आज नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की पूरी संभावना है।

बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार 2020 के फॉर्मूले पर ही होगा। उस वक्त भाजपा कोटे के 16, जदयू से 12, हम से एक, वीआईपी से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री थे। अभी सरकार में सीएम सहित नौ मंत्री हैं। इसमें जदयू से चार, भाजपा से तीन, हम से एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री हैं। चर्चा इस बात की भी है। कि मंत्रिमंडल विस्तार के बावजूद आठ-दस पद खाली रह सकते हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग भी लगभग तय हो गई है। और ऐसे में आज नीतीश कैबिनेट के विस्तार की पूरी संभावना है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें