Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet decision Policemen will be reinstated on 75543 posts in Bihar police

बिहार में बरसी सरकारी नौकरियां, 75543 पदों पर पुलिस में बंपर बहाली, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पर मुहर लगी। राज्य में 75,543 पदों पर पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा भी कई फैसले लिए गए।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 Dec 2022 07:32 PM
share Share

बिहार पुलिस में 75 हजार 543 नए पदों पर बहाली होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इन पदों के सृजन की मंजूरी दी गई। इन पदों में 48 हजार 447 पदों पर सीधी नियुक्ति तथा इमरजेंसी रिस्पांस सिक्योरिटी सिस्टम (ईआरएसएस)  के तहत दूसरे चरण में 19 हजार 288 तथा ईआरएसएस डॉयल-112 पहले चरण के पुलिस संवर्ग और गैर पुलिस संवर्ग के 7808 पद शामिल हैं। कैबिनेट ने कुल 13 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी है।

बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि गृह विभाग के अंतर्गत चरणवार इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की क्षमता, साधन और राशि को ध्यान में रखते हुए जल्द-से-जल्द बहाली राज्य सरकार करेगी। 48,447 पदों में पुलिस अ‌वर निरीक्षक व समकक्ष के 20,937, सिपाही व समकक्ष के 22,010 तथा शेष पदों पर सिपाही चालक की बहाली होगी। 

वहीं, ईआरएसएस के तहत सहायक अवर निरीक्षक, सिपाही आदि के पद होंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही गांधी मैदान में पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण के दौरान भी घोषणा की थी कि और नए पद जल्द ही सृजित किये जाएंगे। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई तेजी से करने का निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव समेत अन्य आलाधिकारियों को दिया था। 

गृह विभाग ने जारी आदेश में कहा है कि बिहार पुलिस के सुदृढ़ीकरण के लिए राष्ट्रीय औसत के अनुरूप बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में आवश्यकतानुसार इन पदों पर सृजित किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को यथासंभव अपराध मुक्त समाज उपलब्ध कराया जा सके। वहीं, डॉयल-12 के तहत भी पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है, ताकि आपात स्थिति में फंसे नागरिकों की सहायता बेहतर ढंग से किया जा सके। मालूम हो कि आपदा की स्थिति में फंसे लोगों को तत्काल राहत देने के लिए डॉयल-112 की शुरुआत की गई है। 112 नंबर पर फोन करने पर प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचायी जाती है। 

2803 प्रारंभिक स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए 50 करोड़
राज्य के 2803 प्रारंभिक स्कूलों (कक्षा एक से आठ) में बेंच-डेस्क की खरीद करने के लिए 50 करोड़ जल्द जारी किये जाएंगे। विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से बेंच-डेस्क की खरीद की जाएगी। प्रति बेंच-डेस्क सेट पर पांच हजार की खरीद होगी। इस तरह 50 करोड़ से एक लाख बेंच-डेस्क की खरीद हो सकेगी। इससे बच्चों को स्कूलों में बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की बैठक में सहमति दी गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतर्गत यह स्वीकृति दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें