Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish cabinet approves 35 agendas Dial 112 in villages also with ambulance fire services

अब गांवों में डायल 112, एंबुलेंस और फायर सेवा भी जुड़ेगी; नीतीश कैबिनेट की 35 एजेंडों को मंजूरी

बिहार के गांवों में भी अब डायल 112 इमरजेंसी सेवा मिल सकेगी। डायल 112 से पुलिस के साथ एंबुलेंस और फायर सेवा को भी जोड़ा जाएगा। नीतीश कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 35 फैसले लिए गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Nov 2023 01:35 PM
share Share

Nitish Kumar Cabinet Decisions: बिहार में शहरों के साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में भी अब डायल 112 सेवा की सुविधा मिलेगी। पहले चरण में सफल तरीके से योजना को लागू करने के बाद नीतीश सरकार ने दूसरे चरण में सभी ग्रामीण इलाकों में इस सेवा को प्रभावी करने का निर्णय लिया है। साथ ही डायल 112 सेवा से एंबुलेंस और अग्निशमन सेवा को जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें पुलिस सेवा पहले से शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई। इस परियोजना के लिए 766.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 

नीतीश कैबिनेट की बैठक से कुल 35 एजेंडों को मंजूरी मिली है। मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे चरण में किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के अंतर्गत पटवन के लिए निशुल्क बिजली कनेक्शन देने के लिए 2190 करोड़ स्वीकृत किए हैं। योजना के तहत पोल से घर तक किसानों को मुफ्त बिजली संबंध मिलेगा, उन्हें सिर्फ बिल का पैसा चुकाना होगा।

नीतीश कैबिनेट ने बिहार वाइड एरिया नेटवर्क से पुलिस थानों, पंचायत भवनों को जोड़ने का निर्णय लिया है। इस योजना के लिए 5.64 अरब रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा एससी-एसटी और पिछड़ा अति पिछड़ा स्कूलों में 3500 शिक्षकों की बहाली के लिए शिक्षा विभाग के अनुरूप सेवा शर्त नियमावली भी स्वीकृत की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें