Hindi Newsबिहार न्यूज़next day of marriage bride eloped with lover took away jewellery cash said not living with husband

शादी के अगले दिन प्रेमी संग दुल्हन फरार, जेवर-कैश उठा ले गई; बोली- पति संग नहीं रहना...

मामला भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड के एक गांव का है। भवानीपुर थाने में इसके एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया लेकिन कोर्ट के आदेश पर उसे कथित प्रेमी और कांड के आरोपी के घर भेज दिया

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, भागलपुरSun, 28 May 2023 04:16 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर में एक नवविवाहिता ने ऐसा कारनामा किया जिससे उसका मायका और ससुराल दोनों शर्मसार हो गया। शादी के बाद विदा होकर आई दुल्हन ससुराल से फरार हो गई । जिसे प्रेमी के घर से बरामद किया गया। भागने से पहले वह घर के जेवर और नगद लेकर भी फरार हो गई।

मामला भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड के एक गांव का है। भवानीपुर थाने में इसके एफ आई आर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया लेकिन कोर्ट के आदेश पर उसे कथित प्रेमी और कांड के आरोपी के घर भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 21 मई को भागलपुर के नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड स्थित एक गांव के निवासी नंदलाल ठाकुर की शादी मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई थी। शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर हुआ 22 मई को अपने घर पहुंचा।  22 मई की रात को घरवालों को चकमा देकर दुल्हन फरार हो गई। अगले दिन पति नंदलाल ठाकुर ने भवानीपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध पत्नी को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई। तेज गति से छानबीन करते हुए पुलिस ने जब उसे बरामद किया तो सब के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

दरअसल दुल्हन का पहले से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।  इसकी जानकारी घरवालों को नहीं थी।  नंदलाल ठाकुर ने कहा कि लड़की के घरवालों ने अंधेरे में रखकर उसकी शादी करवा दी। पहले से पता होता तो शादी कतई ना होती। उसने आरोप लगाया कि पत्नी अपने साथ घर के सभी जेवर और नगद लेकर फरार हुई है। 

शुक्रवार को पुलिस ने विवाहिता को उसके बरामद किया। प्रेमी को  गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। बालिग होने के कारण न्यायालय ने आरोपी प्रेमी को अपहरण कांड अभियुक्त को जेल भेज दिया , जबकि दुल्हन को उसके प्रेमी के घर उसकी मां के साथ भेज दिया।

दौरान उसके मायके और ससुराल वाले काफी शर्मिंदा हो रहे थे। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज से खुला। भागने के बाद इलाके के एक सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला गया।  उसमें क्रेटा गाड़ी दिखाई दी। गाड़ी की तलाश करते पुलिस ने मानसी गांव से  बरामद कर लिया। ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विवाहिता को प्रेमी के घर से बरामद किया। न्यायालय में प्रेमिका ने कहा कि  पति के साथ नहीं रहना। अपने प्रेमी के साथ जाना है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें