NEET: शशिकांत, मंगलम और दीपेंद्र CBI रिमांड पर, वन टू वन पूछताछ में खुलेंगे संजीव मुखिया के सीक्रेट्स
जिन आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है, उनमें से अधिकतर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की कोशिश है कि उनके बयानों का एक-दूसरे से मिलान कर मुख्य सरगना संजीव मुखिया तक पहुंचा जाए
सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में शनिवार को पटना के बोरिंग रोड से गिरफ्तार सेटर शशिकांत पासवान और दो सॉल्वर दीपेंद्र शर्मा एवं कुमार मंगलम विश्नोई को कोर्ट में पेश करने के बाद 10 दिनों की रिमांड पर ले लिया है। दीपेंद्र और कुमार मंगलम विश्नोई भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। इन दोनों ने भी 4 मई की रात हजारीबाग पहुंच कर लीक प्रश्न-पत्र को हल किया था। वहीं, सेटर शशिकांत एनआईटी जमशेदपुर का पास आउट है। रविवार को इन्हें विशेष प्रभारी दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर आज सुनवाई होना है।
आमने-सामने बैठाकर आरोपितों से पूछताछ
जिन आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है, उनमें से अधिकतर को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई की कोशिश उनके बयानों का एक-दूसरे से मिलान कर मुख्य सरगना संजीव मुखिया तक पहुंचने की है। जांच एजेंसी ने अब तक नीट पेपर को चुराने वाले और उसे हल करने वाले सॉल्वर को गिरफ्त में लिया है। रॉकी, शशिकांत पासवान, आदित्य, राजू समेत अन्य सेटरो को एक दूसरे के आमने-सामने तथा एक-एक करके या इन सभी को गिरफ्तार मेडिकल छात्रों के साथ बैठाकर पूछताछ की जा रही है। पूरे प्रकरण में रॉकी के अलावा आदित्य उर्फ पंकज, राजू, मुकेश की भूमिका काफी अहम है। सॉल्वर के तौर पर अब तक गिरफ्तार एमबीबीएस के सात छात्रों और सेटर शशिकांत पासवान से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- नीट रिजल्ट में हजारीबाग ओेएसिस स्कूल केंद्र से 22 को 600 से ्ज्यादा मार्क्स, विवादों में क्यों आया सेंटर
अन्य सॉल्वर भी धरायेंगे
लीक प्रश्न-पत्र को हल करने वाले कुछ अन्य सॉल्वर भी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं। ये भी किसी मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। पटना एम्स से 4, रांची रिम्स से 1 और भरतपुर मेडिकल कॉलेज के 2 छात्रों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सीबीआई वर्तमान में खासतौर से संजीव मुखिया और उसके करीबियों की तलाश में जुटी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, कुछ स्थानों पर इसे लेकर निरंतर छापेमारी भी की जा रही है। संजीव मुखिया ने निचली अदालत से नो-कोहेसिव नोटिस ले रखा है, जिसकी सुनवाई सोमवार को है। इस कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
नीट-यूजी मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ 40 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। नीट परीक्षा को लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय का कोई अहम फैसला आज आ सकता है।