Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET Paper Leak Lalan Singh question to Tejashwi asked Who booked the guest house answer that

नीट पेपर लीक: तेजस्वी से ललन सिंह का सवाल, पूछा- किसने गेस्ट हाउस बुक कराया? उसका जवाब दीजिए

नीट पेपर लीक मामले पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए पूछा कि किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ था। उसका जवाब दीजिए, बेबुनियाद आरोपों से कुछ नहीं होगा।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 June 2024 09:52 PM
share Share

बिहार में नीट पेपर लीक पर सियासत गर्मायी हुई है। आरजेडी सत्ताधारी दल जेडीयू और बीजेपी पर हमलावर है। तो वहीं अब मुंगेर से जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। ललन सिंह ने कहा कि जो साक्ष्य मिल रहे हैं उनका पहले जवाब दें। ललन सिंह ने पूछा कि किसने गेस्ट हाउस बुक कराया, किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ। उस पर पहले सफाई दें।

मीडिया से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं। उससे काम नहीं चलेगा। जो साक्ष्य मिले हैं। और पता चला है कि आखिर किसके कहने पर गेस्ट हाउस बुक हुआ, किसने बुक कराया, और किसके कहने पर गेस्ट हाउस में प्रश्न रटवाए जा रहे थे। जिसका जवाब दें। जांच एजेंसियों को जिसके खिलाफ साक्ष्य मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

आपको बता दें इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था कि नीट-यूजी का पेपर लीक करने वाले गैंग के सदस्य पटना के गेस्ट हाउस में रुके थे और इसकी बुकिंग तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने कराई थी। यही नहीं बुकिंग कराने के दौरान तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया।

वहीं आरजेडी ने इन आरोपों पर जवाब देते हुए आरोपों को निराधार और काल्पनिक बताया। प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा विजय सिन्हा कोई जांच एजेंसी नहीं हैं। वो नीतीश कैबिनेट में नंबर दो के डिप्टी सीएम हैं। और उनके आरोपों का कोई मतलब नहीं है। जिसके बाद से तेजस्वी भी लगातार एक्स पर पोस्ट करके पेपर लीक मामले पर बीजेपी और जेडीयू पर आरोप लगाते आए हैं। जिसके बाद अब ललन सिंह ने तेजस्वी को घेरा है। आपको बता दें नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई कर रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें