NEET पेपर लीकः बेऊर जेल में 16 आरोपितों से CBI ने की पूछताछ, मास्टरमाइंड सिकंदर ने उगले कई राज
कुछ आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर भी कई सवालों के जवाबों का मिलान किया गया। इसमें कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, उसके साले संजीव कुमार एवं इसकी पत्नी रीना देवी और अनुराग शामिल हैं।
NEET Paper Leak CBI: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दिया है। सीबीआई की टीम ने नीट इस केस में गिरफ्तार किए गए 16 आरोपियों से बेऊर जेल में जाकर पूछताछ की। टीम शनिवार की सुबह जेल पहुंची और सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की। उसके बाद सभी से और कुछ से संयुक्त रूप से पूछताछ की गई। सीबीआई बिहार के बाहर भी कई राज्यों में कार्रवाई कर रही है। इस बीच हजारी बाग के ओएसिस स्कूल के गिरफ्तार प्रिंसिपल को रिमांड पर लिया गया है।
कुछ आरोपियों से आमने-सामने बैठाकर भी कई सवालों के जवाबों का मिलान किया गया। इसमें कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, उसके साले संजीव कुमार एवं इसकी पत्नी रीना देवी, इसका पुत्र सह परीक्षार्थी अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद समेत अन्य शामिल हैं। इन लोगों से पेपर लीक और प्रश्न-पत्र मुहैया कराने वाले सेटरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। इस मामले का खुलासा होने के बाद 4 मई को बिहार पुलिस के स्तर से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद ईओयू ने 22 जून को देवघर से मुख्य लाइनर चिंटू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस तरह अब तक राज्य की जांच एजेंसी के स्तर से 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के पास केस जाने के बाद उसके स्तर से दो आरोपियों मनीष और आशुतोष को गिरफ्तार किया गया। जानकारी मिल रही है कि आरोपियों ने सीबीआई की पूछताछ में कई राज उगले लेकिन जांच एजेंसी ने इसका खुलासा नहीं किया।
बिहार में अबतक 20 शातिरों की गिरफ्तारी
बिहार में पेपर लीक में कुल 20 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। ये सभी बेऊर जेल में बंद हैं। इसमें से पहले गिरफ्तार चिंटू, मुकेश तथा बाद में गिरफ्तार मनीष और आशुतोष को सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। शेष बचे 16 आरोपियों से टीम ने बेऊर जेल में जाकर पूछताछ की है।
पटना में प्राचार्य समेत तीन रिमांड पर, गुजरात में छापे
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग से गिरफ्तार प्राचार्य एहसानुलक हक,उप प्रचार्य मो.इमतियाज और पत्रकार मो.जलालुउदीन को पांच दिनों की रिमांड पर लिया। सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई से हजारीबाग में हड़कंप मचा हुआ है। हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य, उपप्राचार्य और एक पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम पटना लौट चुकी है। आरोपियों से पूछताछ में इस मामले के तार मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान से जुड़ रहे हैं। इसलिए सीबीआई की नजर अब कोचिंग संचालकों पर टिक गई है। उधर, सीबीआई ने इस मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की। सीबीआई को आशंका है कि गुजरात में कांड के कुछ आरोपी छिपे हैं।