Hindi Newsबिहार न्यूज़NEET Paper leak case CBI raid in two villages of Gaya important documents found

NEET पेपर लीकः गया के दो गांवों में CBI का छापा, गिरफ्तार शिवनंदन के घर से कई अहम दस्तावेज जब्त

नीट परीक्षा में सफलता के लिए रैकेट के तस्करों से शिवनंदन के परिजन ने मोटी रकम देकर डील की थी। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 40 लाख रुपये में डील की गई थी। आधी रकम दे दी गई थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, गयाWed, 10 July 2024 11:26 AM
share Share
Follow Us on

नीट पेपर लीक मामले के तार बिहार के गया से जुड़ गए हैं। मंगलवार को सीबीआई ने  जिले के उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी प्रखंड के हरैया गांव और खिजरसराय के सरवहदाडीह गांव में छापेमारी की। दोनों स्थानों से कुछ कागजात बरामद हुए हैं। सीबीआई के अधिकारी और गया एसएसपी आशीष भारती ने इसपर कुछ बोलने से मना कर दिया। एसएसपी ने सीबीआई के आने की पुष्टि की। दोनों छात्र की गिरफ्तारी पांच मई को पटना से हुई थी। नक्सल प्रभावित बाराचट्टी के हरैया गांव में सीबीआई प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार छात्र शिवनंदन के घर पहुंची।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने यहां से आधार कार्ड और कई कागजात बरामद किए हैं। सीबीआई गिरफ्तार छात्र के पिता रामस्वरूप यादव उर्फ साधु यादव से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन, वह घर पर नहीं मिले। शिवनंदन के बड़े भाई निरंजन से पूछताछ की। वहीं खिजरसराय प्रखंड के सरवहदा डीह में सबसे पहले नीतीश कुमार के भाई सुमंत के सरवहदा बाजार स्थित कपड़ा दुकान में पहुंची। उसके बाद सीबीआई नीतीश कुमार के पिता शिवनंदन महतो के घर पहुंची जहां एक कमरे में बंद ताले को तोड़कर उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस लौट गई।

 नीट परीक्षा में सफलता के लिए रैकेट के तस्करों से शिवनंदन के परिजन ने मोटी रकम देकर डील की थी। भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 40 लाख रुपये में डील की गई थी। आधे रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था और बाकी के रुपये देने की प्रक्रिया में थी। इसी बीच पांच मई को नीट परीक्षा के समाप्ति के बाद पटना पुलिस ने बाराचट्टी के नीट के छात्र शिवनंदन को गिरफ्तार कर लिया। हरैया के रहने वाले शिवनंदन का एडमिट कार्ड परीक्षा के मास्टरमाइंड सिकंदर यादव की गाड़ी से मिला था।

बाराचट्टी से नीट के तार जुड़े होने से लोग अचंभित 

उग्रवाद प्रभावित बाराचट्टी इलाके से नीट का तार जुड़े होने मामले का खुलासा होने के बाद लोग अचंभित हैं। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में शुमार हरैया इलाके में सीबीआई की टीम के पहुंचने के बाद यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि नीट जैसे हाई प्रोफाइल वाली परीक्षा में इस तरह से पेपर लीक होना और उसका तार बाराचट्टी से जुड़ा रहनाव्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण पैसे वाले अभिभावक अपने बच्चों को नीट की परीक्षा में सफलता दिलाकर अच्छे कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं। वहीं कई प्रतिभावान छात्र ऐसे रैकेट के कारण परीक्षा की रेस से बाहर होकर कुंठित हो रहे हैं। वही समाज में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

एडमिट कार्ड मिलने पर हुई थी गिरफ्तारी

जानकार बताते हैं कि शिवनंदन और नीतीश कुमार की गिरफ्तारी पांच मई को पटना से हुई थी। शिवनंदन का एडमिट कार्ड प्रश्न पत्र लीक कांड में शामिल पटना नगर परिषद के कनीय अभियंता सिकंदर यादव की गाड़ी से बरामद हुआ था। सीबीआई इसी को लेकर दोनों स्थानों पर छापेमारी करने पहुंची थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें