Hindi Newsबिहार न्यूज़Muzaffarpur girls shelter home case main accused Brajesh Thakur is shifted to Bhagalpur from Muzaffarpur Central Jail

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड: आरोपी ब्रजेश ठाकुर को भागलपुर शिफ्ट किया गया

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया। बुधवार देर रात विशेष सुरक्षा में ब्रजेश को मुजफ्फरपुर से भेजा गया भागलपुर भेजा गया। सात...

मुजफ्फरपुर, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 11 Oct 2018 05:30 PM
share Share

मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया। बुधवार देर रात विशेष सुरक्षा में ब्रजेश को मुजफ्फरपुर से भेजा गया भागलपुर भेजा गया। सात अन्य आरोपियों को आज दोपहर बाद पटना के बेऊर जेल भेजा जाएगा। सीबीआई ने जांच प्रभावित होने की आशंका जताई थी।

बिहार सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार किया और जेल आईजी ने इसे स्वीकार करते हुए मुजफ्फरपुर प्रशासन को शिफ्ट करने के आदेश दे दिए। टिस की रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में नाबालिग लड़कियों से रेप और मानिसक-शारीरिक यातना का खुलासा होने के बाद 27 मई को मुजफ्फरपुर के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी और जिसके बाद ब्रजेश ठाकुर गिरफ्तार कर लिए गया था।

अगस्त में जब जेल में छापेमारी हुई तो ब्रजेश ठाकुर के पास से एक डायरी बरामद हुई। इसमें लगभग 40 लोगों के नाम थे जिनसे वह संपर्क में था। इसी डायरी के सामने आने के बाद समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि इसमें उनके पति चंद्रशेखर वर्मा ऊर्फ चंदेश्वर वर्मा का नाम आने की बात कही गई। हालांकि इसकी तस्दीक खुद ठाकुर ने मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए की।

26 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और 28 जुलाई से केंद्रीय एजेंसी ने जांच की जिम्मेदारी संभाल ली। सीबीआई अधिकारियों ने ठाकुर के बैकग्राउंड पर नजर दौडा़ने के बाद ही उसे जेल से शिफ्ट करने की सिफारिश की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें