Hindi Newsबिहार न्यूज़murder by strangling of elderly man who had asleep on scaffold in Sarsi area of Purnia of Bihar

Bihar Crime: पूर्णिया में मचान पर सो रहे बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या, घर में मचा कोहराम

बिहार के पूर्णिया में मचान पर सोने गए बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने सरसी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सरसी के पारसमणि पंचायत अन्तर्गत...

Sunil Abhimanyu बनमनखी(पूर्णिया)। संवाद सूत्र।, Tue, 16 Feb 2021 01:44 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया में मचान पर सोने गए बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने सरसी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सरसी के पारसमणि पंचायत अन्तर्गत रामगढ़ गांव का है। 

बताया जाता है कि बुजुर्ग खाना खाकर अपने घर से पचास कदम की दूरी पर स्थित मचान पर सोने चले गए। सुबह में काफी देर तक जब वह नहीं जगे तो घर वाले उन्हे जगाने गए। परिजन जब वहां पहुंचे तो बुजुर्ग को मृत अवस्था में पाया गया। सूचना पर सदल- बल पहुंचे सरसी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं मामले की जांच की जा रही है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें