विभाग का दावा, पटना में भारी बारिश के बाद भी जलजमाव नहीं, तस्वीरें देख आप खुद अंदाजा लगाएं
राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद भी अधिकतर इलाकों को जलजमाव से मुक्त करा लिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया है। विभाग ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि...
राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद भी अधिकतर इलाकों को जलजमाव से मुक्त करा लिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया है। विभाग ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में एक दिन में इस बार अधिक बारिश होने के बावजूद जलजमाव से लोगों को राहत मिली है।
विदित हो कि पिछले साल सितंबर में तीन दिनों की लगातार बारिश में पटना के अधिकतर इलाके डूब गए थे, जो कई दिनों तक डूबे रहे थे। तब 28, 29 और 30 सितंबर को क्रमश: 98, 151.9 और 91.6 एमएम बारिश हुई थी, जिस कारण 6 से 7 दिनों तक पटना का अधिकतर इलाका जलमग्न रहा था। वहीं, गत दिवस पटना में लगभग 90 से 92 एमएम बारिश हुई। इसके बावजूद कुछ जगह छोड़कर पूरे पटना में कहीं जलजमाव की स्थिति नहीं हुई।
विभाग ने पटना नगर निगम के तीनों अंचल अजीमाबाद, पटना सिटी और नूतन राजधानी इलाके में कहीं जलजमाव न होने का दावा किया है। वहीं बांकीपुर अंचल में राजेंद्र नगर, रोड नंबर 1 व 2 , कदमकुआं, कांग्रेस मैदान आदि कुछ क्षेत्रों में जलजमाव हुआ, जिसे शुक्रवार रात तक निकालने की बात कही गई है।
पुलिया निर्माण के दौरान नाल जाम होने से दिक्कत
पाटलिपुत्र अंचल में जलजमाव का कारण बताते हुए विभाग ने कहा है कि आर ब्लॉक से दीघा तक पुलिया निर्माण के दौरान एक नाले को जाम किया गया था। इस कारण बिजली बोर्ड कॉलोनी और शिवपुरी इलाके में जलजमाव हो गया। शुक्रवार को इस नाले के अवरोध को तोड़कर रात तक पानी को निकाल दिया गया। कंकड़बाग में जहां जलजमाव की समस्या रही है। उसे भी देर रात तक निकालने की बात कही गई है।