स्वच्छता रैंकिग में पटना को टॉप 30 में लाने का नगर निगम ने बनाया प्लान, इस एप पर दर्ज करें शिकायतें, पार्षदों को सौंपी जिम्मेदारी
पटना नगर निगम से जुड़ी शिकायतें सिर्फ स्वच्छता एप पर ही दर्ज होंगी। स्वच्छता सर्वे में पटना की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए पटना नगर निगम ने यह निर्णय लिया है। साथ ही पार्षदों को भी रैंकिंग में...
पटना नगर निगम से जुड़ी शिकायतें सिर्फ स्वच्छता एप पर ही दर्ज होंगी। स्वच्छता सर्वे में पटना की रैंकिंग में सुधार लाने के लिए पटना नगर निगम ने यह निर्णय लिया है। साथ ही पार्षदों को भी रैंकिंग में सुधार की जिम्मेदारी दी गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना को बेहतर रैंक दिलाने के लिए महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना की रैंकिंग को बेहतर बनाने और टॉप 30 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए वीडियो एवं प्रजेंटेशन के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। इस बार पटना की रैंकिंग में सुधार हुआ था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में पटना नगर निगम के स्तर से विभिन्न कार्य किए जाएंगे। नगर निगम के लोग किसी भी तरह की निगम से जुड़ी शिकायत सिर्फ स्वच्छता एप पर ही करेंगे।
इसके बाद शिकायतों का निपटारा समय पर होगा। वहीं, निगम क्षेत्र में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी। गीले कचरे की कंपोस्टिंग पर 50 फीसदी तक कचरा शुल्क में छूट दी जाएगी। गुरुवार से विभिन्न प्रतियोगिताओं में पटनावासी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है।
वार्ड बनेगा आत्मनिर्भर, दी जाएगी पुरस्कार राशि
पटना नगर निगम द्वारा इस बार सभी वार्डों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आत्मनिर्भर वार्ड एवं स्वच्छ वार्ड के रूप में वार्डों को अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी वार्ड पार्षदों को भाग लेना है, टॉप 3 वार्डों का चयन किया जाएगा। इनको न सिर्फ सम्मानित किया जाएगा बल्कि पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
प्रतिदिन पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी सफाई का लेंगे जायजा
पटना नगर निगम के डोर टू डोर कूड़ा उठाव, स्वीपिंग मशीन, रोड की सफाई एवं धुलाई एवं शिकायतों का निपटारा बेहतर ढंग से हो इसके लिए प्रतिदिन सभी कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं सड़क पर निकल कर कार्य का निरीक्षण करेंगे। कई वार्डों में औचक निरीक्षण भी किया जा सकता है, जिससे काम की गुणवत्ता का पता चल सके। कार्यपालक पदाधिकारी भी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
पदाधिकारी हुए सम्मानित
स्वच्छता रैंकिग और छठ महापर्व की बेहतर तैयारी करने वाले कर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, उप महापौर रजनी देवी आदि उपस्थित थे।