Hindi Newsबिहार न्यूज़municipal commissioners are responsible for water logging in patna cm nitish kumar minister and mayor also guilty anupam kumar suman

पटना में जलजमाव पर पूर्व नगर आयुक्त ने कहा, मैं दोषी नहीं

पटना में जलजमाव के एक वर्ष बाद पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत के संकेत दिए।  मंगलवार को मौर्या होटल में...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Tue, 1 Sep 2020 11:19 PM
share Share
Follow Us on

पटना में जलजमाव के एक वर्ष बाद पूर्व नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत के संकेत दिए। 

मंगलवार को मौर्या होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जलजमाव सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ था। मेरी प्रतिनियुक्त 22 अगस्त 2019 को खत्म हो गई थी। अब मैं सरकारी नौकरी में नहीं हूं। इसलिए स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दूंगा। इस पत्र को डस्टबीन में डाल दूंगा। दरअसल, अनुपम सुमन को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से पत्र मिला है, जिसमें उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

पूर्व नगर आयुक्त ने कहा कि मेरे नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए गए हैं। इसका जवाब चुनाव के दौरान दूंगा। उन्होंने प्लूरल्स पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में ताल ठोंकने के संकेत दिए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें