Hindi Newsबिहार न्यूज़Munger News youth died after liquor party friend accused of poisoning

Munger News: पार्टी कर घर लौटे युवक की मौत, दोस्त पर शराब में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप

बिहार के मुंगेर जिले में शराब पार्टी कर घर लौटे एक युवक की मौत हो गई। परिजन ने मृतक के दोस्त पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 20 June 2022 11:49 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ शराब पार्टी कर लौटे युवक की मौत हो गई। घटना शेरपुर इलाके की है। परिजन ने मृतक के एक दोस्त पर शराब में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शेरपुर का रहने वाला अजीत कुमार रविवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। देर रात उसके दोस्त उसे नशे की हालत में घर पर छोड़कर गए। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। 

मृतक के पिता जर्मन यादव ने बताया कि उनके बेटे का दोस्त शराब का धंधा करता है। वह लगातार अजीत को अपने घर में शराब रखने के लिए दबाव बना रहा था। जब अजीत ने मना किया तो उसके दोस्त ने रविवार को झांसे में लेकर अजीत को बुलाया। फिर पार्टी के दौरान उसकी शराब में जहर मिलाकर पिला दी। इससे अजीतकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें