Hindi Newsबिहार न्यूज़munger news 2 mini gun factories exposed on hands of arms smuggler 4 pistols magazines and rs 1 lakh 80 thousand recovered

मुंगेर: हथियार तस्कर की निशानदेही पर 2 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 पिस्टल, मैगजीन व 1.80 लाख रुपये बरामद

मुंगेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और जमालपुर व मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को हथियार तस्कर की निशानदेही पर दो मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस दौरान देसी पिस्टल, कारतूस,...

Malay Ojha मुुंगेर हिन्दुस्तान टीम, Sat, 31 July 2021 07:42 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम और जमालपुर व मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को हथियार तस्कर की निशानदेही पर दो मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस दौरान देसी पिस्टल, कारतूस, मोबाइल, नगद, मोटरसाइकिल सहित हथियार बनाने के कई औजारों को बरामद किया गया। जबकि हथियार तस्करी और मिनीगन फैक्ट्री संचालन मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जमालपुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास से हथियार तस्कर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं गिरफ्तार हथियार तस्कर की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया गया। जिस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

एसपी जग्गूनाथ जलारेड्डी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात आठ बजे डीआईयू टीम और जमालपुर थाना पुलिस ने मिलकर दौलतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चार देसी पिस्टल, चार मैगजीन, चार कारतूस, एक लाख 80 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो. खुर्शीद आलम और कैमूर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बगाची गांव निवासी गुंजन उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। 

वहीं पूछताछ में गिरफ्तार मो. खुर्शीद आलम की निशानदेही पर डीआईयू टीम, जमालपुर थाना और मुफस्सिल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर स्थित कई जगहों पर छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 02 बेस मशीन, 12 रैती, 02 हैंड बेस मशीन, 03 पिस्टल वायरल, 03 मैगजीन फर्मा, 02 हेक्सा ब्लेड फ्रेम, 01 ड्रिल मशीन सहित 18 तरह का सामान बरामद किया गया। इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी मो. नसीम के पुत्र मो. रजी अहमद और मो. जब्बार के पुत्र मो. चांद उर्फ सरिख परवेज को गिरफ्तार किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें