Hindi Newsबिहार न्यूज़Munger Lok Sabha seat Tejashwi Yadav attacked Lalan Singh and Anant Singh

कौनो एने-ओने करेगा, मुंगेर में खूंटा गाड़ के बैठे हैं; तेजस्वी की निशाने पर ललन सिंह और अनंत सिंह

Bihar Lok Sabha Elections 2024: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प और रोचक होने वाला है। भले ही मौसम का पारा गिर गया हो, लेकिन क्षेत्र में सियासी पारा अब चरम पर पहुंच गया है।

Malay Ojha अनिर्बन गुहा रॉय, पटनाThu, 9 May 2024 09:17 PM
share Share

Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार के हॉट सीटों में शुमार मुंगेर लोकसभा के लिए चौथे चरण में मतदान 13 मई को होना है। मतदान की तिथि नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मी परवान पर पहुंच गई है। यहां मुख्य मुकाबला एनडीए एवं महागठबंधन के बीच है। एनडीए से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह हैं तो महागठबंधन से राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों गठबंधन के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं पैरोल पर 15 दिनों के लिए जेल से बाहर आए मोकामा के पूर्व विधायक ललन सिंह के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस बीच आरजेडी के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक चुनावी जनभभा के दौरान कहा कि उधर सब मिल गए हैं लेकिन जनता जानती है कि सोना कौन है और पीतल कौन है। इस बार पिछड़ा एक है। कोनेा एने ओने करेगा, काम चलने वाला नहीं है। हम लोग यहीं खूंटा गाड़ के बैठे ही हैं।

अथमलगोला में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक भाई एकजुट होकर एक-एक वोट लालटेन पर बटन दबाकर मुंगेर से कुमारी अनीता को भारी वोटों से विजय बनाएं। तेजस्वी ने अपने भाषण में इस बात पर जोर दिया है कि मतदाताओं को डराने या चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने का कोई भी प्रयास विफल हो जाएगा, क्योंकि वह और उनकी पार्टी अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं आने देंगे।  

अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी ने हिन्दु मुस्लिम को बांटने का काम किया है। कभी जाति के नाम पर कभी धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह किया है। आज 17 सालों में मोदी की सरकार कितने लोगों को रोजगार दी है, हमने 17 महीने की सरकार में 5 लाख नौकरियां बांटी है।

तेजस्वी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने नौजवानों से नौकरी छीनने का काम किया है। आज बडे़ बडे़ संस्थान में लोगों को रोजगार मिलता था उसका निजीकरण कर दिया गया। सबको बेच कर प्राइवेटेजाइशन किया जा रहा है। रेलवे, एयरपोर्टए, भारत पेट्रोलियम, एयर इंडिया से लेकर बीसीएनएल तक की कंपनियों का निजीकरण कर लोगों को मिलने वाले रोजगार को छीन लिया गया है। 

ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं और अपनी जाति के लोगों समेत ऊंची जातियों को लुभाने के लिए भूमिहार जाति के ही ताकतवर नेता अनंत सिंह के प्रभाव का इस्तेमाल कर जाति कार्ड खेल रहे हैं। वहीं राजद ने धानुक समुदाय (ओबीसी जाति) से आने वाली कुमारी अनीता को मैदान में उतारा है, जो चुनाव जीतने के लिए पिछड़ी जाति का कार्ड खेलने की कोशिश कर रही हैं।

मुंगेर लोकसभा सीट से ललन सिंह पहली बार 2009 एवं दूसरी बार 2019 में चुनाव जीत चुके हैं। मुंगेर लोकसभा सीट से तीन-तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने का रिकार्ड डीपी यादव एवं ब्रहमानंद मंडल के नाम है। इस बार ललन सिंह मुंगेर सीट से चुनाव जीतते हैं तो उनकी तीसरी जीत होगी। जबकि राजद प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी के विजय रथ को रोकने के लिए मशक्कत कर रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी शतरंज की जो बिसात बिछी है,उसमें बाजी कौन मार ले जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें