बिहार के इस जिले में पहुंचा मानसून, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
बिहार में शनिवार को दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को दोपहर बाद जिले में दो दिशाओं की तरफ से प्रवेश कर गया। इस दौरान हल्की तेज हवाओं के बीच दिनभर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से न केवल दिन...
बिहार में शनिवार को दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को दोपहर बाद जिले में दो दिशाओं की तरफ से प्रवेश कर गया। इस दौरान हल्की तेज हवाओं के बीच दिनभर झमाझम बारिश हुई। इस बारिश से न केवल दिन का मौसम सुहाना हो गया, बल्कि दिन में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम वैज्ञानिक जीपी मंडल ने बताया कि सुबह से ही रह-रहकर बारिश हो रही थी। दोपहर बाद 3:42 बजे दक्षिण-पश्चिम मानसून जिले के उत्तर व पश्चिम दिशा की तरफ से भागलपुर में प्रवेश किया। इस दौरान हर ओर एक तरह की झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे के बीच शहर में 59.6 मिमी बारिश हुई, जो कि इस साल एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है।
वहीं सबौर क्षेत्र में 52.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया, जबकि रात के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: छह व दो डिग्री सेल्सियस कम रहा।
सुबह साढ़े आठ बजे 97 प्रतिशत रही आर्द्रता दिन में हुई भारी बारिश के कारण शाम साढ़े पांच बजे तक बढ़कर शत प्रतिशत हो गयी। वहीं दिनभर 10.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से उत्तर-पूर्वी हवा बही। मौसम वैज्ञानिक जीपी मंडल ने बताया कि सोमवार को मध्यम बारिश होगी। दिन में करीब 30 से 40 मिमी के बीच बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। जबकि मंगलवार को बारिश का दौर थमेगा और दिन में गरज के साथ हल्की फुहारें या फिर बूंदाबांदी हो सकती हैं।