Hindi Newsबिहार न्यूज़mokama by election result neither surajbhan singh strength rested in front of anant singh nor bjp strategy rjd neelam devi won mokama

Mokama Bypoll result: अनंत सिंह के सामने ना सूरजभान की ताकत टिकी, ना बीजेपी की रणनीति, मोकामा फिर जीती आरजेडी

अनंत सिंह की पत्नी और महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने मोकामा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को शिकस्त दी है।  

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Nov 2022 05:07 PM
share Share

Mokama Byelection Results 2022: बिहार के मोकामा में एक बार फिर से अनंत सिंह का जादू सिर चढ़कर बोला। अनंत सिंह की पत्नी और महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी ने मोकामा उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है। नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को शिकस्त दी है।  

दरअसल चुनाव होने से पहले ही माना जा रहा था कि अपने पति और राजद के विधायक रहे अनंत सिंह की सीट से उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव जीतकर मोकामा से जीत का सिलसिला बरकरार रखेंगी लेकिन इस बीच बीजेपी ने एक अन्य बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह को चुनावी मैदान में उतारकर कड़ी टक्कर देने की कोशिश की।

मोकामा सीट पर लड़ाई दो बाहुबलियों की थी, जिसमें अनंत सिंह का क्षेत्र से जुड़े रहना और ललन सिंह का रण छोड़ कर जाना बेहद अहम रहा। मौजूदा स्थिति के मूल्यांकन में अनंत सिंह की परोक्ष और अपरोक्ष रूप से उपस्थित रहना काम कर गया। मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। सोनम देवी, ललन सिंह की पत्नी हैं।

बीजेपी ने नीतीश कुमार की उपचुनाव के दौरान अनुपस्थिति के मुद्दे को जिस तरह से उठाया, उसका फायदा नहीं मिल सका। मोकामा में वह अपने प्लान में सफल नहीं हुई। बीजेपी के इस प्रयास का मकसद था कि नीतीश कुमार के वोट बैंक का रुख वो अपनी ओर मोड़ देंगे। हालांकि, इसमें उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली।

पूर्व बाहुबली सूरजभान सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार किया। सूरजभान की पत्नी व पूर्व सांसद वीणा देवी ने तो खुद को मोकामा की बहू घोषित कर सोनम सिंह के लिए वोट मांगा। पर कोई भी रणनीति काम नहीं आई और अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें