MLC चुनाव: महागठबंधन से 5 प्रत्याशी, राजद से 4, माले से एक उम्मीदवार, राबड़ी, सिद्दीकी का नाम तय
21 मार्च को होने वाले MLC चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने 5 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें RJD की ओर से 4 और भाकपा माले का एक उम्मीदवार शामिल है। राबड़ी और अब्दुल बारी का नाम तय है।
बिहार विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवार मैदान में होंगे। जिसमें राजद के चार और भाकपा-माले की एक महिला उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश करेंगी। राजद क ओर से चार प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी, पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सह महिला राजद की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उर्मिला ठाकुर, शिवहर संसदीय क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार फैसल अली के नाम पर मुहर लग गई है।
वहीं भाकपा-माले ने अपने कोटे में आने वाली एकमात्र सीट पर शशि यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस को इस बार विप चुनाव में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उसके नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कार्यकाल पूरा किया है। कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।
बात अगर समीकरणों की करें तो विधान परिषद की एक सीट पर जीत के लिए विधानसभा के 21 सदस्यों के वोट की जरूरत होती है। ऐसे में संख्या बल के हिसाब से एनडीए छह सीटों पर जीत हासिल करता हुआ दिख रहा है। वहीं महागठबंधन ने 5 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। गठबंधन की सभी 5 सीटों पर जीत को लेकर थोड़ा सस्पेंस बढ़ गया है। क्योंकि अभी तक आरजेडी के 4 विधायक नीतीश की नेतृत्व वाले एनडीए के पाले में जा चुके हैं। विपक्ष को पांच सीटों पर जीत के लिए 105 विधायकों के वोट की जरूरत होगी। ऐसे में महागठबंधन की राह मुश्किल नजर आ रही है।
विधानसभा में दलों की स्थिति की बात करें तो 78 विधायकों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है। राजद के 79 विधायकों में से 4 के जदयू खेमे में आ जाने से उनकी संख्या अब 79 से घटकर अब 75 रह गई है। एनडीए के जदयू के 45, हम के चार विधायक हैं। महागठबंधन में कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 11, माकपा और भाकपा के चार तथा एक निर्दलीय और एएमआइएएम के एक विधायक हैं।
आपको बता दें एमएलसी की खाली हो रहीं 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। जिन सदस्यों की सीटें खाली हो रही हैं। उनमें जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर, रामेश्वर महतो शामिल हैं। इनके अलावा राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और रामचंद्र पूर्वे। वहीं भाजपा से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, संजय पासवान का नाम शामिल हैं। कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हम सेक्युलर से संतोष कुमार सुमन की सीट खाली हो रही है। एमएलसी चुनाव के लिए जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार और खालिद अनवर नामांकन कर चुके हैं। नामांकन की अंतिम तारीख 11 मार्च है। और 21 मार्च को चुनाव होगा।