Hindi Newsबिहार न्यूज़minor student par aaya tution teacher ka dil heroine banane ka jhansa dekar sath lekar hua faraar

नाबालिग लड़की पर आया टीचर का दिल, हिरोइन बनाने का झांसा देकर साथ लेकर हुआ फरार

बिहार के सीवान में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां ट्यूशन पढ़ाने के दौरान एक टीचर को अपनी नाबालिग छात्रा से प्यार हो गया। इसके बाद वह अपनी शिष्या को लेकर फरार हो...

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, सीवानTue, 29 June 2021 12:21 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीवान में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। यहां ट्यूशन पढ़ाने के दौरान एक टीचर को अपनी नाबालिग छात्रा से प्यार हो गया। इसके बाद वह अपनी शिष्या को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि टीचर ने अपनी छात्रा को हीरोइन बनाने का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे साथ लेकर फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार दोनों ने शादी कर ली है। इस मामले को लेकर छात्रा के परिजन काफी परेशान हैं। मामला सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कली टोला की है। बताया जाता है कि 12 साल की एकलव्य कोचिंग में पढ़ने जाती थी। इसी दौरान ट्यूशन संचालक ने उसे फिल्मों में हीरोइन बनाने का झांसा दिया और अपने साथियों के साथ छात्रा संग फरार हो गया।

छात्रा के पिता ने कोचिंग संचालक चंद्रकांत तिवारी सहित आठ लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस ने ट्यूशन सेंटर संचालक चंद्रकांत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें