Hindi Newsबिहार न्यूज़Minister Tej Pratap kept playing in Holi and thieves played in his residence threats of life and property being given FIR lodged

होली खेलते रहे मंत्री तेजप्रताप और घर में हो गया खेला, दी जा रही जान माल की धमकी; FIR दर्ज

9 मार्च को जब कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था इसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई। चोरी का आरोप वृंदावन से आए कलाकार दीपक कुमार समेत उसके छह अन्य साथियों पर लगाया गया है। आरोपी मंत्री को धमकी दे रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिंदुस्तान, पटनाSun, 12 March 2023 01:22 PM
share Share

लालू के बड़े लाल और नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास को चोरों ने निशाना बनाया है। लैपटॉप समेत 5 लाख मूल्य के सामानों की चोरी कर ली गई है। बड़ी बात है कि चोरी के आरोपी  जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तेजप्रताप नीतीश सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री हैं।

दर्ज एफआइआर के मुताबिक घटना होली के दौरान हुई।  और चोरी का आरोप वृंदावन से आए कलाकारों के ऊपर लगाया गया है।  मंत्री के निजी सहायक मिशाल कुमार सिन्हा ने पुलिस को बताया कि घटना 9 मार्च की है।  10 मार्च की सुबह इसकी जानकारी लगी। 

पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मंत्री तेजप्रताप होली खेलने में मशगूल थे। वृंदावन से कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था।  9 मार्च को जब कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था इसी दौरान उनके घर में चोरी हो गई।  चोरी का आरोप वृंदावन से आए कलाकार दीपक कुमार समेत उसके छह अन्य साथियों पर लगाया गया है।

आवेदन में मंत्री तेजप्रताप के निजी सहायक मिशाल कुमार सिन्हा ने बताया है कि आरोपी दीपक कुमार को जब चोरी को लेकर फोन किया गया तो उनके मोबाइल से जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही है।  आवेदन में आरोपी के मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया गया है।

कहा गया है कि कार्यक्रम के बाद  9 मार्च को सभी कलाकार मंत्री की आवास में ठहरे हुए थे। उनके द्वारा लैपटॉप और लाखों का कीमती सामान चुरा लिया गया। उसके बाद सभी कलाकार बगैर कोई सूचना या जानकारी दिए फरार हो गए।  अगले दिन मंत्री जी को चोरी का अनुमान हुआ तो वृंदावन के कलाकारों को फोन मिलाया।  उसके बाद उन लोगों की ओर से धमकी दी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें