Hindi Newsबिहार न्यूज़Minister Ratnesh Sada audio viral saying burn effigy of Ashok Choudhary JDU ruckus Bhim Sansad

भीम संसद के बाद जेडीयू में बवाल, मंत्री रत्नेश सदा ने कहा- अशोक चौधरी का पुतला जलाओ; ऑडियो वायरल

पटना में 26 नवंबर को हुई भीम संसद के बाद जेडीयू के दो मंत्रियों के बीच तनातनी की खबर है। मंत्री रत्नेश सदा ने अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कही है। इसका ऑडियो वायरल हो रहा है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 29 Nov 2023 08:23 AM
share Share

बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दलितों को साधने के लिए जेडीयू द्वारा आयोजित की गई भीम संसद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में घमासान छिड़ गया है। महादलित समाज से आने वाले एससी एसटी कल्याण मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने किसी समर्थक से जेडीयू के दलित नेता एवं मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने के लिए कह रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि अशोक चौधरी ने पटना में आयोजित भीम संसद के दौरान रत्नेश सदा को मंच पर साइड करके बैठा दिया था। इस वजह से सदा के समर्थकों में नाराजगी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो मंत्री रत्नेश सदा का बताया जा रहा है। इसमें फोन पर एक समर्थक उनसे कहता है कि आपके साथ भीम संसद में बुरा हुआ। आपको साइड हटाकर बैठा दिया गया इससे हमें तकलीफ हुई है। क्या अशोक चौधरी ने ही दलितों को जुटाया था। इस पर रत्नेश सदा कहते हैं कि अगर तकलीफ हुई है तो अशोक चौधरी का विरोध करो। उनका पुतला दहन करो। 

लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, इसके सामने आने के बाद बिहार की सियासत गर्मा गई है। रत्नेश सदा बिहार में जेडीयू का प्रमुख महादलित चेहरा हैं। वे मुसहर समाज से आते हैं। जीतनराम मांझी के महागठबंधन से अलग होने के बाद उनके बेटे संतोष सुमन की जगह रत्नेश सदा को एससी एसटी कल्याण मंत्री बनाया गया था।

ऑडियो वायरल होने की पुष्टि जेडीयू ने नहीं की है। हालांकि, नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में रत्नेश सदा को नसीहत दे दी। उन्होंने कहा कि किसी भी मंत्री के बारे में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बातचीत से समस्या हल हो जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख